Axis Bank-मैक्स फाइनेंशियल के बीच बड़ा करार, अनिल सिंघवी से जानें डील की सबसे खास बात
एक्सिस बैंक (Axis bank) और मैक्स फाइनेंशियल (Max Financial) सर्विसेज के बीच Max insurance में स्टेक सेल को लेकर सौदा होने की खबर है.
एक्सिस बैंक (Axis bank) और मैक्स फाइनेंशियल (Max Financial) सर्विसेज के बीच Max insurance में स्टेक सेल को लेकर सौदा होने की खबर है. इसके तहत Axis bank 29 फीसदी हिस्सेदारी लेगा. इस सौदे की खबर से मंगलवार को शेयर बाजार में Axis bank के शेयर ऊपर चढ़ गए. Max Financial का Stock भी रिक्वर कर गया.
सूत्रों के मुताबिक, इस डील के 1600 करोड़ रुपए में होने का अनुमान है. हालांकि अभी डील का फाइनल डेटा सामने नहीं आया है. मैक्स लाइफ के साथ इस सौदे को Axis Bank के बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है. इस डील पर बातचीत में जी बिजनेस से एक्सपर्ट्स ने कहा कि डील फाइनल होने के बाद ही इस पर टिप्पणी करना बेहतर होगा.
जी बिजनेस की रिसर्च टीम की सदस्य पूजा त्रिपाठी के मुताबिक BSE को इस सौदे की जानकारी दे दी गई है. लेकिन सौदे की रकम का ब्योरा नहीं दिया गया है. इस सौदे में मैक्स इंश्योरेंस में 30 फीसदी हिस्सेदारी Axis bank की होगी जबकि 70% हिस्सा मैक्स फाइनेंशियल का होगा. इससे इस वर्ग में Axis bank तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक हो जाएगा. पूजा के मुताबिक Axis बैंक Mitsubishi से भी हिस्सेदारी लेगा.
डील की खास बात
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक यह Deal एक्सिस बैंक के लिए काफी सस्ती रही है. क्योंकि मैक्स लाइफ में जो 70% हिस्सेदारी है, उसका वैल्युएशन 4500 करोड़ रुपए के आसपास बैठता है. Max financial लिस्टेड कंपनी है जबकि Max life subsidiary है. वहीं इस समय Max Financial का मार्केट कैप 10 हजार करोड़ रुपए है. इस हिसाब से लग रहा है कि 1600 रुपए में अगर यह डील हुई है तो वह निचली कीमत में हुई है.
Axis बैंक निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है और मैक्स लाइफ भारत में चौथा सबसे बड़ा निजी Life insurer है. Deal होने के बाद मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज और एक्सिस बैंक के बीच मैक्स लाइफ 70:30 का जॉइंट वेंचर बन जाएगा.
Zee Business Live TV
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों की भी हिस्सेदारी है. इनमें HDFC, ICICI बैंक, Kotak Mahindra बैंक और State Bank प्रमुख हैं.