Axis Bank ने Citi Group के भारतीय कारोबार को खरीदा, 12,325 करोड़ रुपये में हुई डील
Axis Bank buys Citi's India retail business: एक्सिस बैंक ने एक बयान में कहा कि सौदे से उसे 18 शहरों में सात कार्यालय, 21 शाखाएं और 499 एटीएम प्राप्त होंगे. सिटी बैंक के उपभोक्ता कारोबार से जुड़े करीब 3,600 कर्मचारियों को एक्सिस बैंक में लिया जाएगा.
Axis Bank buys Citi's India retail business: निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने सिटीग्रुप के क्रेडिट कार्ड, रिटेल बैंकिंग, कंज्यूमर लोन और संपत्ति प्रबंधन समेत भारत में उपभोक्ता बैंक कारोबार का 12,325 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है. बैंक ने बुधवार (30 मार्च, 2022) को यह घोषणा की. इस अधिग्रहण के साथ ही एक्सिस बैंक के पास सिटी बैंक के करीब 30 लाख ग्राहक आ जाएंगे. वहीं क्रेडिट कार्ड का पोर्टफोलियो 31 प्रतिशत बढ़ जाएगा.
एक्सिस बैंक ने जारी किया बयान
एक्सिस बैंक ने एक बयान में कहा कि सौदे से उसे 18 शहरों में सात कार्यालय, 21 शाखाएं और 499 एटीएम प्राप्त होंगे. सिटी बैंक के उपभोक्ता कारोबार से जुड़े करीब 3,600 कर्मचारियों को एक्सिस बैंक में लिया जाएगा. अमेरिका के बैंक सिटीग्रुप ने वैश्विक रणनीति के तहत अप्रैल, 2021 में भारत में ग्राहक बैंक कारोबार से हटने की घोषणा की थी. बैंक के कारोबार में क्रेडिट कार्ड, खुदरा बैंकिंग, आवास ऋण और संपत्ति प्रबंधन शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
1902 में भारत में रखा था कदम
बैंक की 35 शाखाएं हैं और उपभोक्ता बैंक कारोबार में करीब 3600 कर्मचारी हैं. सिटीग्रुप ने 1902 में भारत में कदम रखा था और 1985 में बैंक कारोबार शुरू किया. भारत में सिटीग्रुप संस्थागत बैंक कारोबार के अलावा मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और गुरुग्राम स्थित केंद्रों से प्रदान किए जाने वाले ग्लोबल बिजनेस सपोर्ट पर ध्यान देता रहेगा.
कर्मचारियों को दिलाया भरोसा
सिटी बैंक के कंज्यूमर कारोबार के अधिग्रहण पर एक्सिस बैंक के MD और CEO अमिताभ चौधरी ने कहा कि, इससे बैंक को फायदा होगा. उनके मुताबिक इस डील के बाद कंपिटिटर से गैप कम होगा. 12,235 करोड़ का भुगतान सभी मंजूरी के बाद किया जाएगा. वहीं इसमें 9 से 12 महीने का वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि इससे बैंक की बैंलेस शीट मजबूत होगी. फंडिंग के जरिए बाद में पूंजी जुटाया जाएगा.
उन्होंने सिटी ग्रुप के कर्मचारियों की भी भरोसा दिलाया और कहा कि 3600 कर्मचारियों को एक्सिस बैंक में रखा जाएगा और सैलरी में कोई कटौती नहीं होगी. डील के बाद क्रेडिट कार्ड कारोबार में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे. सिटी बैंक गुडविल अमाउंट को डील के बाद राइट ऑफ किया जाएगा. वहीं अमिताभ चौधरी ने कहा कि किसी और माइक्रो फाइनेंस कंपनी को खरीदने की योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि सिटी ग्रुप के मौजूदा ग्राहकों को जोड़ कर रखने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे.