Aurobindo Pharma Update: फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, क्यूरेटेक बायोलॉजिक्स प्राइवेट लिमिटेड को ज़ेफिल्टी  (BP13, एक फिल्ग्रास्टिम बायोसिमिलर) के लिए पॉजीटिव राय मिली है. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. हैदराबाद स्थित क्यूरेटेक एक वैश्विक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ था.  

Aurobindo Pharma Update: जेफिल्टी दवा की मार्केटिंग की मिली अनुमति  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरबिंदो फार्मा की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) ने ज़ेफिल्टी नामक दवा की मार्केटिंग की अनुमति देने का सुझाव दिया है. ज़ेफिल्टी 30 MU/0.5 ML और 48 MU/0.5 एमएल के रूप में उपलब्ध होगी और इसका उद्देश्य न्यूट्रोपेनिया का इलाज और पेरिफरल ब्लड प्रोजिनिटर सेल्स (PBPC) को संगठित करना है. कंपनी के प्रवक्त ने कहा, 'ज़ेफिल्टी को दवा बनाने की सही विधि अपनाने के लिए नवंबर में EMA से सर्टिफिकेट मिला था. अब, ज़ेफिल्टी हमारी पहली दवा है जिसे बेचने के लिए मंजूरी मिली है.

Aurobindo Pharma Update: EMA के पास समीक्षाधीन है दो और प्रोडक्ट्स   

कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक दो और प्रोडक्ट्स, पेगीलेटेड फिल्ग्रास्टिम (बीपी14) और ट्रैस्टुज़ुमैब (बीपी02) के हमारे बायोसिमिलर वर्जन, वर्तमान में ईएमए के साथ समीक्षाधीन हैं, और बेवाकिज़ुमैब (बीपी01) का एक बायोसिमिलर एमएचआरए के साथ समीक्षाधीन है. हमें विश्वास है कि हम अगले साल मरीजों के इलाज के लिए नए तरीके उपलब्ध करा देंगे."  क्यूरेटेक की पाइपलाइन में 14 बायोसिमिलर शामिल हैं, जो खास तौर से इम्यूनोलॉजी और ऑन्कोलॉजी सेगमेंट को टारगेट करते हैं.

Aurobindo Pharma Update: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 16.66% रिटर्न

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर अरबिंदो फार्मा का शेयर 0.59% या 7.20 अंकों की गिरावट के साथ 1207.95 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर फार्मा कंपनी का शेयर 0.51 % या 6.20 अंक टूटकर 1,208.40 रुपए पर बंद हुआ. इस साल कंपनी के शेयर में 11.87% की तेजी दर्ज की जा चुकी है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,592 रुपए और 52 वीक लो 958.50 रुपए है. एक साल में अरबिंदो फार्मा के शेयर ने निवेशकों को 16.66% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 70.13 हजार करोड़ रुपए है.