Audi का बड़ा प्लान; 2025 के अंत तक लॉन्च होंगे 20 नए मॉडल्स, 41 अरब यूरो का करेगी निवेश
Audi Business Expansion: कंपनी ने बताया है कि अगले साल यानी कि 2025 के अंत तक विभिन्न बाजारों में 20 से अधिक नए मॉडल पेश करने की योजना बनाई है.
Audi Business Expansion: जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने ऑटो इंडस्ट्री में अपने बिजनेस एक्सपेंशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने बताया है कि अगले साल यानी कि 2025 के अंत तक विभिन्न बाजारों में 20 से अधिक नए मॉडल पेश करने की योजना बनाई है. ऑडी एजी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गर्नॉट डॉलनर ने मंगलवार को कहा कि कंपनी 2027 तक सभी प्रमुख खंडों का विद्युतीकरण करने की भी योजना बना रही है. वाहन विनिर्माता कंपनी ने 2024-2028 के बीच की अवधि के लिए 41 अरब यूरो का पूंजीगत व्यय भी निर्धारित किया है.
29.5 अरब यूरो का करेगी निवेश
ऑडी एजी आईसीई (आंतरिक दहन इंजन), पीएचईवी (प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन) और अन्य खंडों के विकास में 11.5 अरब यूरो और बीईवी (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) और डिजिटलीकरण के लिए 29.5 अरब यूरो का निवेश करेगी.
2024-25 में ये मॉडल लाने की योजना
डॉलनर ने कहा कि ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन एक व्यापक उत्पाद पहल की शुरुआत है, जिसका उपयोग हम आने वाले वर्षों में अपने पोर्टफोलियो को फिर से जीवंत करने के लिए करेंगे. उन्होंने कहा कि हम 2024 और 2025 में 20 से अधिक नए मॉडल की योजना बना रहे हैं, जिसमें 2024 की गर्मियों में ए6 ई-ट्रॉन की प्रस्तुति और वर्ष की दूसरी छमाही में नए प्रीमियम प्लेटफॉर्म कम्बशन (पीपीसी) पर पहले मॉडल के रूप में ए5 और क्यू5 की नई पीढ़ी शामिल है.
बीते साल 1.78 लाख ईवी यूनिट्स बेची
सीईओ ने कहा कि समूह खुद को आर्थिक, तकनीकी और रणनीतिक रूप से भविष्य के लिए तैयार कर रहा है और एक-एक करके नए उत्पादों को सड़क पर लाने की योजना बना रहा है. डॉलनर ने कहा कि हालिया सार्वजनिक चर्चा के बावजूद इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को लेकर कोई संदेह नहीं है. ऑडी ने पिछले साल (2023 में) 1.78 लाख इलेक्ट्रिक वाहन इकाइयां वितरित कीं, जो 2022 की तुलना में 51 प्रतिशत ज्यादा हैं.
भारत में होगा ईवी यूनिट्स की असेंबलिंग
ऑडी इंडिया इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का स्थानीय स्तर पर असेंबलिंग शुरू करने पर विचार कर रही है. ऐसा होने पर कंपनी भारत में कम कीमत पर वाहन उपलब्ध करा सकेगी और उसका ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी. बता दें कि मौजूदा समय में भारत में ऑडी की इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज आयात होती है. ईवी की रेंज में Q8 50 e-tron, Q8 55 e-tron, Q8 Sportback 50 e-tron, Q8 Sportback 55 e-tron, e-tron GT और RS e-tron GT शामिल हैं.