LIC की पॉलिसी आपके पास है? इस पब्लिक अलर्ट को न करें नजरअंदाज
LIC Public Alert: अगर आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी है, तो इस पब्लिक अलर्ट को नजरअंदाज न करें.
LIC Public Alert: अगर आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी है, तो इस पब्लिक अलर्ट को नजरअंदाज न करें. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके साथ एलआईसी पॉलिसी के नाम पर फ्रॉड होने का अंदेशा है. दरअसल, LIC ने इसी आशंकाओं को देखते हुए एक पब्लिक अलर्ट (LIC Public Alert) जारी किया है. ट्वीट के जरिए इस अलर्ट में पॉलिसीधारकों को आगाह किया गया है. एलआईसी ने कहा है कि किसी भी तरह की जानकारी के लिए पॉलिसीधारक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच में जाकर पूछताछ करें.
दरअसल, कोरोना महामारी के बीच पॉलिसीधारकों से धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आई हैं. कई ऐसे मामले आए हैं, जिनमें जालसाज LIC के पॉलिसीहोल्डर्स को फोन कर रहे हैं और खुद को इंश्योरेंस रेगुलेटर (IRDAI) का अधिकारी या LIC का कर्मचारी/एजेंट बता रहे हैं, ताकि ग्राहकों का भरोसा हासिल कर सके. ये जालसाज LIC के ग्राहकों को भरोसे में लेकर उनकी अहम जानकारियां लेकर उनसे अकाउंट से पैसे उड़ा लेजे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.