इन्फोसिस (Infosys) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सलिल पारेख (Salil Parekh) का सालाना पैकेज वित्त वर्ष 2023-24 में 17 प्रतिशत बढ़कर 66.24 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ बेंगलुरु मुख्यालय वाली आईटी कंपनी के शीर्ष अधिकारी उद्योग में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ में शामिल हो गये हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पारेख को वित्त वर्ष 2022-23 में में 56.4 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला था. इन्फोसिस की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार पारेख के 66.24 करोड़ रुपये के वेतन में 2015 की योजना के तहत 39.03 करोड़ रुपये का 2,58,636 आरएसयू (प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट) शामिल है और 2019 योजना के तहत 32,447 आरएसयू शामिल हैं. 

इसके अलावा, पारेख के पारितोषिक में निश्चित वेतन (आधार वेतन, सेवानिवृत्ति लाभ), बोनस प्रोत्साहन और ‘वैरिएबल पे’ शामिल हैं. यह कुल मिलाकर 66.25 करोड़ रुपये बैठता है. इन्फोसिस के सीईओ का मूल वेतन सात करोड़ रुपये, सेवानिवृत्ति लाभ 47 लाख रुपये जबकि ‘वैरिएबल पे’ 19.75 करोड़ रुपये थी.