Asian Paints Q1 Results: बाजार में लिस्ट कंपनियां तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने जून तिमाही के नतीजे कर दिए हैं. कंपनी को 1550 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1036 करोड़ रुपए थी. नतीजों के बाद शेयर 5% तक टूट गया.

आय में प़ॉजिटिव ग्रोथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि कंसो मुनाफा 1550 करोड़ रुपए रहा, जबकि 1336 करोड़ रुपए के मुनाफे का अनुमान था. कंपनी की कंसो आय में भी पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली. जून तिमाही में कुल आय 9182 करोड़ रुपए रही, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 8607 करोड़ रुपए रही थी. कामकाजी मुनाफा 1556 करोड़ रुपए से बढ़कर 2121 करोड़ रुपए रहा. 

मार्जिन में भी जबरदस्त सुधार

एशियन पेंट्स को पहली तिमाही में मार्जिन 18.1% से बढ़कर 23.2% हो गया है. जून तिमाही में अन्य आय भी सालाना आधार पर 99 करोड़ रुपए से बढ़कर 197 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी ने बताया कि Q1 में डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ रही. घरेलू डेकोरेटिव कारोबार में वॉल्यूम डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई. 

शेयर पर एक्सपर्ट की राय

मार्केट एक्सपर्ट सोनी पटनायक ने कहा कि शेयर ऊपरी स्तरों से काफी टूट चुका है. शेयर के लिए 3300 रुपए का अच्छा सपोर्ट बना हुआ है. उन्होंने कहा कि फिलहाल शेयर में नई खरीदारी नहीं बन रही. शेयर अगर दोबारा 3400 के ऊपर जाए तक फ्रेश खरीदारी करनी चाहिए. इसलिए शेयर पर फिलहाल HOLD की राय है. इसके लिए 3300 रुपए का स्टॉपलॉस रखें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें