इस देश को मिनी बसों की आपूर्ति करेगी अशोक लेलैंड, मिला बड़ा आर्डर
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड को सेनेगल से 400 मिनी बसों की आपूर्ति करने का ठेका मिला है. यह ठेका करीब 1.006 करोड़ यूरो (करीब 80 करोड़ रुपये) का है.
अशोक लेलैंड सेनेगल को ईगल 916 मिनी बस की आपूर्ति करेगी (फोटो- आईएएनएस)
अशोक लेलैंड सेनेगल को ईगल 916 मिनी बस की आपूर्ति करेगी (फोटो- आईएएनएस)
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड को सेनेगल से 400 मिनी बसों की आपूर्ति करने का ठेका मिला है. यह ठेका करीब 1.006 करोड़ यूरो (करीब 80 करोड़ रुपये) का है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अशोक लेलैंड ने बयान में कहा कि यह ठेका उसे सेनबस इंडस्ट्रीज से मिला है. यह कंपनी सेनेगल की राजधानी डकार में बसों की एसेंबलिंग का काम करती है. बयान में कहा गया है कि अशोक लेलैंड ने ईगल 916 मिनी बस की 400 इकाइयों की आपूर्ति के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका मूल्य 1.006 करोड़ यूरो बैठता है.
अशोक लेलैंड ने कहा कि डकार को इस साल जून के अंत से बसें मिलनी शुरू हो जाएंगी. कंपनी ने कहा कि ईगल 916 बस यूरो तीन उत्सर्जन का अनुपालन करती है. इस ऑर्डर से सेनेगल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. अशोक लेलैंड के वरिष्ठ अधिकारी अरिजित दत्ता चौधरी ने कहा, 'ये ऑर्डर सेनेगल में शहरों को दूरदराज के गांवों से जोड़ने की योजना की शुरुआत भर है.'
करार के तहत अशोक लेलैंड सेनबस इंडस्ट्रीज को सेमी नॉक्ड डाउन बसों की आपूर्ति करेगी और यानी बस को पार्ट्स में वहां भेजा जाएगा और फिर उन्हें सेनेगल में ही स्थानीय स्तर पर असेंबल किया जाएगा. ईगल 916 बस यूरो-III उत्सर्जन मानकों को पूरा करती हैं और अफ्रीका के वातावरण में इस बस का पूरी तरह परीक्षण किया गया है.
02:38 PM IST