Aptus Value Housing Finance Q4 Results, Dividend: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने निवेशकों के लिए 125 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बढ़ोत्तरी हुई है. वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले बीते वित्त वर्ष में भी बैंक का मुनाफा बढ़ा है. साथ ही, हाउसिंग फाइनेंस बैंक की नेट इंटरस्ट इनकम में भी उछाल आया है.  

Aptus Value Housing Finance Q4 Results, Dividend: 2.50 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड को बोर्ड ने दो रुपए प्रति शेयर की फेस वैल्यु पर 2.50 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड (Aptus Value Housing Finance Ltd Interim Dividend) का ऐलान किया है. इसके लिए 15 मई 2024 की रिकॉर्ड डेट (Aptus Value Housing Dividend Record Date) तय की गई है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 31 मई 2024 से किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 2,250 करोड़ रुपए जुटाने का ऐलान किया है. इसके लिए हाउसिंग फाइनेंस कंपनी गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी.  

Aptus Value Housing Finance Q4 Results, Dividend: 109 करोड़ रुपए से बढ़कर 122 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मुनाफा

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का मुनाफा 122 करोड़ रुपए है. वित्त वर्ष 2023 की समान तिमाही में ये 109 करोड़ रुपए था. हाउसिंग फाइनेंस बैंक की चौथी तिमाही में नेट इंटरस्ट इनकम 177.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 193 करोड़ रुपए (YOY) हो गई है. वित्त वर्ष 2024 में एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का मुनाफा 480.61 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 424.58 करोड़ रुपए था.

Aptus Value Housing Finance Q4 Results, Dividend: शेयर ने एक साल में दिया है 

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का शेयर BSE पर 0.18 फीसदी गिरकर 328.90 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 0.74 फीसदी के करेक्शन के साथ  327.60 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 392 रुपए और 52 हफ्ते लो 239.70 रुपए रहा है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 13.40 फीसदी और एक साल में 26.71 फीसदी रिटर्न दे चुका है. एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का मार्केट कैप 16.40 हजार करोड़ रुपए है.