Amazon Layoffs: टेक जगत की दिग्गज कंपनी अमेजॉन ने एक बार छंटनी का ऐलान किया है. अमेजॉन (Amazon) एक बार अपने कुछ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. कंपनी ने अपने हेलो डिविजन (Halo Division) को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है. ये कंपनी हेल्थ और स्लीप ट्रैकर्स का सामान बेचती है. कंपनी ने इस पूरे डिविजन को बंद करने का फैसला किया है और जाहिर सी बात है कि इस फैसले की वजह से कंपनी को कुछ कर्मचारियों को भी निकालना होगा. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि वो 31 जुलाई से हेलो सर्विसेज को सपोर्ट करना बंद कर देगी और बीते 12 महीने में जितने भी हेलो डिवाइसेज खरीदे गए हैं, उन्हें वापस कर देगी. 

कंपनी ने कर्मचारियों को किया नोटिफाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी कि कंपनी ने अमेरिका और कनाडा के ऑफिस से कर्मचारियों को नोटिफाई कर लिया है. कंपनी ने ओरिजिनल हेलो बैंड साल 2020 में पेश किया था. ये एक फिटनेस ट्रैकर के तौर पर लॉन्च हुआ था. इस डिवाइस के साथ कुछ निश्चित हेल्थ मॉनिटरिंग और अमेजॉन की एनालिसिस सर्विसेज का भी सब्सक्रिप्शन मिलता था. 

ये भी पढ़ें: SEBI ने इन 6 लोगों पर लगाया 3 साल का बैन, Telegram के जरिए लोगों से लगवा रहे थे बाजार में पैसा

इसके बाद कंपनी ने हेलो व्यू और हेलो राइज के नाम से एक नया वर्जन लॉन्च किया, जो एक कॉन्टैक्ट लेस स्लीप ट्रैकर और स्मार्ट अलार्म क्लॉक की तरह का काम करता था. इसके अलावा एप्पल और गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट ने भी हेल्थ ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी में निवेश किया. 

कंपनी ने मार्च में भी की थी छंटनी

अमेजन ने मार्च के महीने में भी कुछ कर्मचारियों की छंटनी की थी. कंपनी ने इस दौरान 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. Layoff के पहले राउंड के तहत बीते कुछ महीनों में अपने कुल वर्क फोर्स में से 18,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी और उसके बाद सेकेंड राउंड की छंटनी में 9,000 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की. सीईओ एंडी जैसी के एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया था कि कंपनी ने छंटनी का जो प्लान बनाया था, उसमें ज्यादातर AWS, Advertising और Twitch सेक्शंस के लोग प्रभावित हुए थे. 

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki का नया बिजनेस प्लान! जल्द खोलेगी 10 लाख कैपिसिटी वाला प्लांट, जानें डीटेल्स

मेटा भी कर चुकी है ऐलान

इसके अलावा मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने भी 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. कंपनी पहले ही 11,000 कर्मचारियों की पूर्व में छंटनी कर चुकी थी. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों को दिए मैसेज में कहा था कि, हम अपने टीम की संख्या में 10,000 की कटौती करने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 5,000 ऐसे पद जिसके लिए अब तक हायरिंग नहीं की गई थी उसे अब खत्म करने का फैसला लिया गया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें