फेस्टिव सीजन से पहले ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) ने शनिवार को त्योहारी सत्र से पहले विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में बिक्री शुल्क में 12 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की. इससे सेलर्स पर पड़ने वाला बोझ कम हो जाएगा, जिसके चलते वह कम कीमत पर भी लोगों को प्रोडक्ट ऑफर कर सकेंगे. यानी देखा जाए तो अमेजन इंडिया की इस पहला का सीधा फायदा ग्राहकों को होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन इंडिया ने कहा कि 9 सितंबर से लागू होने वाली शुल्क कटौती से विक्रेताओं को मंच पर अपने उत्पाद खंड का विस्तार करने में मदद मिलेगी और वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा. कंपनी ने कहा, “इन बदलावों के साथ अमेजन इंडिया पर विक्रेताओं को विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में बिक्री शुल्क में तीन से 12 प्रतिशत तक की कमी का लाभ मिलेगा.” बयान के अनुसार, नए दर कार्ड से विशेष रूप से 500 रुपये से कम कीमत वाले उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं को लाभ होगा. 

अमेजन इंडिया के सेलिंग पार्टनर सर्विसेज के निदेशक अमित नंदा ने कहा, “अमेजन पर हम छोटे और मध्यम व्यवसायों से लेकर उभरते उद्यमियों और स्थापित ब्रांडों तक सभी आकार के व्यवसायों का समर्थन करने में निवेश करते हैं. शुल्क में कमी सीधे हमारे विक्रेताओं, विशेष रूप से छोटे व्यवसायों से प्राप्त प्रतिक्रिया पर आधारित है.” कंपनी ने कहा कि हालांकि शुल्क में कटौती का समय त्योहारी सत्र के साथ मेल खाता है, लेकिन ये बदलाव अस्थायी उपाय नहीं हैं.