फेस्टिव सीज़न से पहले इस कंपनी ने बढ़ाया अपना नेटवर्क, छोटे और मझोले बिजनेस को जोड़ा
अमेजन इंडिया (Amazon India) ने अपने डिलिवरी सर्विस पार्टनर (DSP) प्रोग्राम के तहत 12 और छोटे और मझोले बिजनेस (SMB) को अपने साथ जोड़ा है. इसके तहत 3800 छोटी लॉजिस्टिक्स कंपनियां फल-फूल रही हैं और उन्होंने देश भर में डिलिवरी एसोसिएट्स के लिए हजारों से अधिक नौकरियां पैदा की हैं.
जैसे-जैसे अमेजन इंडिया (Amazon India) देश में अपने डिलिवरी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, वैसे-वैसे इसके डिलिवरी सर्विस पार्टनर (DSP) प्रोग्राम के जरिए नए-नए लोगों को जुड़ने का मौका मिल रहा है. अमेजन इंडिया (Amazon India) ने अपने डिलिवरी सर्विस पार्टनर (DSP) प्रोग्राम के तहत 12 और छोटे और मझोले बिजनेस (SMB) को अपने साथ जोड़ा है. अमेजन ने दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के प्रमुख राज्यों में SMB को जोड़ा है. इस पहल का उद्देश्य विभिन्न डिलिवरी भागीदारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर उभरते उद्यमियों का सहयोग करना है.
अब तक 300 SMB
कंपनी के बुधवार को बयान में कहा कि डिलिवरी सर्विस पार्टनर प्रोग्राम के साथ अमेजन इंडिया ने अपने ग्राहकों को उनके सामान की आपूर्ति के लिए करीब 300 छोटे और मझोले बिजनेस के साथ भागीदारी की है. बयान के अनुसार, पिछले दो साल में अमेजन इंडिया पहले ही लगभग 100 DSP को अपने साथ जोड़ चुकी है और भविष्य में इच्छुक उद्यमियों के लिए और अधिक अवसर खोलेगी. कुल मिलाकर, कंपनी के नेटवर्क में 750 से अधिक शहरों में लगभग 2,000 डिलिवरी स्टेशन हैं, जिनका स्वामित्व अमेजन इंडिया या उसके भागीदारों के पास है.
क्या है डिलिवरी सर्विस पार्टनर (DSP)?
इस पेशकश के साथ, नए उद्यमी कम स्टार्ट-अप लागत के साथ अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और कम कार्यशील पूंजी की आवश्यकता होती है जो उन्हें अपने व्यवसाय को निर्बाध रूप से संचालित करने में मदद करेगी. DSP) प्रोग्राम को संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन, आयरलैंड, ब्राजील, नीदरलैंड और भारत में भी लॉन्च किया गया है, जिससे छोटे व्यवसायों को हजारों रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी.
छोटे आंत्रप्रेन्योर (Entrepreneur) को लाभ
भारत में अमेजन लॉजिस्टिक्स के डायरेक्टर करुणा शंकर पांडेय ने कहा कि सही मार्गदर्शन के साथ ये उद्यमी (entrepreneur) न केवल एक सफल लॉजिस्टिक्स कारोबार और अपनी उद्यमशीलता यात्रा के लिए एक मजबूत आधार बना सकेंगे, बल्कि लोगों के लिए बड़ी संख्या में अवसरों का इकोसिस्टम भी स्थापित करने में सफल रहेंगे.
जब से अमेजन ने अपना DSP कार्यक्रम लॉन्च किया है, उसने DSP के लिए नए विशेष टूल के साथ, वैश्विक स्तर पर प्रौद्योगिकी में एक अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है. इस निवेश के कारण, 3800 छोटी लॉजिस्टिक्स कंपनियां फल-फूल रही हैं और उन्होंने दुनिया भर में डिलिवरी एसोसिएट्स के लिए हजारों से अधिक नौकरियां पैदा की हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें