पूरे देश में लॉकडाउन, Amazon ने भी बंद की अपनी यह सर्विस, नहीं होगी होम डिलीवरी
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च की रात से पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है.
कोरोना वायरस (coronavirus pandemic) के कहर को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. 21 दिनों तक सभी देशवासी अपने घरों में कैद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 24 मार्च की रात 12 बजे से पूरी तरह से तालाबंदी की घोषणा कर दी है. इस ऐलान के बाद से जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सर्विस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
इस बीच ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं. Amazon.com इंक की भारत इकाई ने कहा कि वह गैर-जरूरी उत्पादों के लिए अस्थायी रूप से ऑर्डर लेना बंद कर देगी. कंपनी अपने ग्राहकों की महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने डिलीवरी सिस्टम को सस्पेंड कर रही है.
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, अमेजन घरेलू स्टेपल, पैकेज्ड फूड, हेल्थकेयर, हाइजीन और पर्सनल सेफ्टी प्रोडक्ट्स की बिक्री और डिलीवरी को प्राथमिकता देगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश मे तालाबंदी लागू कर दी गई है. प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि उनके पास इस फैसले के अलावा और कोई चारा नहीं है. देश में कोविड-19 महामारी से अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 400 लोग इस संक्रमण की गिरफ्त में हैं.