29 सितंबर से शुरू होगा Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल, शॉपिंग पर मिलेंगी शानदार डील्स
Amazon : प्राइम मेंबर को 28 सितंबर को दिन में 12 बजे से एक्सक्लूसिव एक्सेस दिया जाएगा. अमेजन ने इस फेस्टिवल की थीम है-‘अब इंडिया की खुशियों के बीच बजट नहीं आएगा.’
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की आज अनाउंसमेंट कर दी. फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस सेल ऑफर से मोटा कारोबार करने की तैयारी में है. ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 29 सितंबर मध्यरात्रि से लेकर 4 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक चलेगा. अगर आप अमेजन के प्राइम मेंबर हैं तो आपको इसका ज्यादा फायदा मिलेगा. प्राइम मेंबर को 28 सितंबर को दिन में 12 बजे से एक्सक्लूसिव एक्सेस दिया जाएगा. अमेजन ने इस फेस्टिवल की थीम है-‘अब इंडिया की खुशियों के बीच बजट नहीं आएगा.’
सेल में कर सकेंगे शानदार शॉपिंग
अमेजन के इस ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान कस्टमर्स को डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड और बजाज फिन्सर्व पर नो-कॉस्ट ईएमआई, एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्टैंट कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर्स और कई ऑफर मिलेंगे.
स्मार्टफोन्स, होम अप्लायंसेस, फैशन, ग्रोसेरी, ब्यूटी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर बेहद अट्रेक्टिव डील्स मिलेंगे. अमेजन ने विशेष ‘फेस्टिव कैशबैक ऑफर्स’ भी पेश किए हैं. इसमें कस्टमर Amazon.in पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल इवेंट पेज पर विजिट कर 900 रुपए मूल्य तक के ऑफर्स पा सकते हैं.
देसी प्रॉडक्ट भी होंगे आकर्षण
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के एमएसएमई, स्टार्टअप्स और कारीगरों के तैयार प्रॉडक्ट खास तौर पर कस्टमर्स को लुभाएंगे. इस सेल ऑफर में अमेजन के 600 से ज्यादा प्रॉडक्ट पेश किए जाएंगे.