Alphageo Order Details: घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के बीच अल्फाजियो (इंडिया) के शेयर में 20% की तेजी दर्ज की गई. कंपनी ने सोमवार (16 दिसंबर) को कहा कि उसे ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) से कुल मिलाकर 118.63 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. ऑर्डर जीतने की खबर से स्टॉक में जबरदस्त उछाल आया. BSE पर शेयर 20% चढ़कर 449.90 रुपये पर पहुंच गया.

Alphageo Order: ₹118 के मिले ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ऑफशोर सपोर्ट सॉल्यूशन ड्रिलिंग कंपनी Alphageo (India) को महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ओएनजीसी (ONGC) से कुल मिलाकर 118.63 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. ये कॉन्ट्रैक्ट छत्तीसगढ़ के सेक्टर 1 में 2डी भूकंपीय डेटा अधिग्रहण के लिए हैं, जिसकी कीमत ₹38.29 करोड़ है और कृष्णा-गोदावरी के सेक्टर 3ए में ₹80.34 करोड़ है. कंपनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का ऑर्डर जनवरी 2026 तक पूरा किया जाना है और कृष्णा-गोदावरी का ऑर्डर मई 2026 तक पूरा किया जाना है.

ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल ने एक हफ्ते के लिए चुने 3 Stocks; खरीदें

Alphageo Share: इस साल 57% चढ़ा शेयर

ऑफशोर सपोर्ट सॉल्यूशन ड्रिलिंग कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 20%, 1 महीने में 29% और इस साल अब तक 57% तक बढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर ने 57% से ज्यादा रिटर्न दिया है. बीते 2 वर्ष में शेयर का रिटर्न 62% से ज्यादा रहा. स्टॉक 52 वीक हाई 522.15 रुपये है, जो इसने 19 जुलाई को बनाया था. 52 वीक लो 272.85 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 286.35 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)