आ गई Airtel की धांसू सर्विस- अब आपका घर रहेगा Xsafe, 40 शहरों में हुई शुरुआत- चेक करें आप ले सकते हैं या नहीं
Airtel XSafe Home Surveillance Solution: भारती एयरटेल ने होम सर्विलांस की दुनिया में अपना कदम रखा है. यह सुविधा ग्राहकों को कैमरे से दो तरफा संचार प्रणाली (Two way communication) के जरिये घर पर कहीं से भी बात करने की अनुमति देगा.
Airtel Xsafe Service: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने घर निगरानी कारोबार (सर्विलांस) में कदम रखा है. कंपनी ने मुंबई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई और कोलकाता समेत 40 शहरों में अपनी सेवा शुरू की है. कंपनी इसके तहत WiFi से जुड़े हुए Sticky Cam (Indoor), 360 degree (Indoor) और Active Defence (Outdoor) शामिल हैं. इनकी कीमत 2,499 रुपये से शुरू होती है. एक साल के सब्सक्रिप्शन पर 1 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. कंपनी ने कहा कि एक्ससेफ(Xsafe) घर निगरानी का समाधान है, जो ग्राहकों को अपने घर को लोगों पर नजर रखना चाहते हैं. यह सुविधा ग्राहकों को कैमरे से दो तरफा संचार प्रणाली (Two way communication) के जरिये घर पर कहीं से भी बात करने की अनुमति देगा.