दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने 2012 और 2015 में आवंटित स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग को 7,904 करोड़ रुपए का पूरा बकाया चुका दिया है. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एयरटेल ने 2012 की नीलामी में 8.67 करोड़ रुपए और 2015 की नीलामी में 29,129 करोड़ रुपए मूल्य के स्पेक्ट्रम सरकार से हासिल किए थे.

7904 करोड़ का पूर्व भुगतान किया गया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरटेल ने एक बयान में कहा, “दूरसंचार विभाग को 7,904 करोड़ रुपए का पूर्व-भुगतान कर दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने वर्ष 2012 और 2015 की नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम से संबंधित सभी स्थगित देनदारियों का पूर्ण भुगतान कर दिया है.”

एयरटेल का कर्ज घटकर 204646 करोड़ हो गया

कंपनी ने कहा कि ये देनदारियां 2012 में हासिल स्पेक्ट्रम पर 9.75 फीसदी की दर से थीं जबकि 2015 की नीलामी में मिले स्पेक्ट्रम के लिए इसकी ब्याज दर 10 फीसदी थी. मार्च, 2024 के अंत तक एयरटेल का एकीकृत शुद्ध ऋण घटकर 2,04,646 करोड़ रुपए हो गया.