Bharti Airtel News: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को कहा कि उसने 2015 की नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम से संबंधित 8,815 करोड़ रुपये की राशि का सरकार को समय से पहले ही भुगतान कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह राशि वित्त वर्ष 2026-2027 और 2027-2028 तक देय थी. एयरटेल ने कहा कि ‘‘2015 में हासिल स्पेक्ट्रम से संबंधित 8,815 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान समय से पहले कर दिया गया है.’’ बीते चार महीने में एयरटेल निर्धारित तिथि से पहले ही 24,334 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है. इस राशि पर 10 प्रतिशत की दर से ब्याज लगता है.