Adani Group के खिलाफ Hindenburg Report के बाद क्या लोन डिफॉल्ट का है डर? सरकारी बैंकों ने कही ये बात
Adani Group-Hindenburg Report: अदानी ग्रुप के खिलाफ घोटालों और शेयरों में धांधली के आरोप के बाद ग्रुप में सरकारी बैंकों के एक्सपोजर को लेकर चिंताएं खड़ी हो गई हैं. क्या उनको डिफॉल्ट का खतरा है, इसपर कई बैंकों का रुख सामने आया है.
Adani Group-Hindenburg Report: US की शॉर्ट सेलिंग और फोरेंसिक ऑडिट फर्म Hindenburg Research की रिपोर्ट से अदानी ग्रुप के शेयर बाजार में 4 लाख करोड़ से ज्यादा रकम डूब गई है. घोटालों और शेयरों में धांधली के आरोप लगाने के बाद ग्रुप में सरकारी बैंकों के एक्सपोजर को लेकर चिंताएं खड़ी हो गई हैं. ग्रुप का सरकारी बैंकों (PSU Banks) में कितना लोन है और अदानी ग्रुप पर सवाल खड़े होने की स्थिति में क्या उनको डिफॉल्ट (Loan Default) का खतरा है, इसपर शुक्रवार को कई बैंकों का रुख सामने आया है. Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों ने डिफॉल्ट के डर को लेकर कहा है कि उनका अदानी ग्रुप में एक्सपोजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर निर्धारित की गई सीमा के अंदर ही है.
RBI का नियम
बैंकिंग रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नियम है कि कोई भी बैंक किसी ग्रुप से जुड़ी कंपनियों के बीच अपने कुल उपलब्ध कैपिटल बेस यानी पूंजी आधार के 25% से ज्यादा पूंजी को एक्सपोज़ नहीं करेगा. अतीत में कई बड़े कॉरपोरेट कंपनियां दिवालिया हुई हैं और डिफॉल्ट किया है, ऐसे में बैंकों ने अपना बही-खाता सही करने के लिए कई कदम उठाएं हैं. लेकिन अगर अदानी ग्रुप जैसी कोई भी कंपनी डिफॉल्ट करती है तो बैंकों पर असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Adani Group-Hindenburg: अब किस रास्ते जाएगा अदानी ग्रुप? शेयर बाजार में सबकुछ कब तक ठीक होगा? जानिए अनिल सिंघवी से
Adani Group-Hindenburg Report पर बैंकों ने क्या कहा है?
Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खरा ने कहा कि "अदानी एक्सपोजर को लेकर बहुत ज्यादा चिंता नहीं है, डराने वाली बात नहीं है और अभी हम किसी बात को लेकर फिक्रमंद नहीं हैं." उन्होंने कहा कि अदानी ग्रुप ने हाल में SBI से कोई फंडिंग नहीं ली और निकल भविष्य में अगर ऐसी कोई स्थिति आती है तो उनके ऐप्लीकेशन पर सोच-विचार कर फैसला लिया जाएगा. एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि SBI ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है और जवाब आने के बाद ही बैंक के एक्सपोजर को लेकर कोई फैसला किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Adani Group के शेयरों में गिरावट से LIC के डूब गए 18300 करोड़, जानिए क्या है पूरा मामला
Bank of india और Union Bank of India की ओर से भी आई हैं प्रतिक्रियाएं
सरकारी बैंक BOI ने भी कहा कि अदानी ग्रुप को कर्ज उसने आरबीआई की लिमिट के अंदर ही दिया है. बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने तक अदानी ग्रुप की ओर से लोन पर ब्याज चुकाया गया है. Union Bank of India के भी एक अधिकारी ने कहा कि उनकी तरफ से अदानी ग्रुप को दिए गए कर्ज को लेकर वो कोई दबाव नहीं देख रहे हैं. दो और प्राइवेट बैंकों ने कहा कि वो घबराने की स्थिति में नहीं हैं और अभी स्थिति को करीब से देख रहे हैं. फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Jefferies के मुताबिक, भारत के बैंकिंग सेक्टर में जितना लोन है, उसमें अदानी ग्रुप का 0.5% लोन है. सरकारी बैंकों में ये 0.7% और निजी बैंकों में 0.3% है.
बता दें कि Adani Group में Adani Enterprises Ltd, Adani Ports and Special Economic Zone Ltd, Adani Power Ltd, Adani Green Energy Ltd औरAdani Transmission Ltd हैं. इन सभी कंपनियों के शेयर पिछले दो दिनों में 20 से 25% तक गिरे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें