Adani FPO क्यों लेना पड़ा वापस? निवेशकों को समझाने के लिए खुद सामने आए गौतम अदानी, जानें डीटेल्स
Adani FPO: वीडियो मैसेज में गौतम अदानी ने आश्वासन दिया कि FPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों का पूरा पैसा वापस लौटा दिया जाएगा, मार्केट में जब गिरावट थम जाएगी तो उसके बाद दोबारा मजबूती के साथ वापसी की जाएगी.
Adani FPO: 1 फरवरी देर रात अदानी ग्रुप ने अदानी एंटरप्राइजेज के FPO को वापस लेने का फैसला किया. FPO वापस लेते समय अदानी ग्रुप की ओर से निवेशकों के लिए एक बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया कि निवेशकों के पैसे वापस लौटा दिए जाएंगे. हालांकि 2 फरवरी की सुबह अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी (Gautam Adani) ने निवेशकों के नाम एक वीडियो मैसेज जारी किया. इस वीडियो मैसेज में गौतम अदानी ने आश्वासन दिया कि FPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों का पूरा पैसा वापस लौटा दिया जाएगा, मार्केट में जब गिरावट थम जाएगी तो उसके बाद दोबारा मजबूती के साथ वापसी की जाएगी. गौतम अदानी (Adani Enterprises FPO) ने अपने निवेशकों या हितधारकों के लिए वीडियो मैसेज में क्या कहा, यहां जानिए.
कंपनी के फंडामेंटल काफी मजबूत
गौतम अदानी ने अपने वीडियो मैसेज में सभी निवेशकों का धन्यवाद किया और कहा कि कंपनी के फंडामेंटल काफी मजबूत हैं. इसके अलावा संपत्ति भी मजबूत है. इसके अलावा EBITDA लेवल्स और कैश फ्लो काफी स्ट्रॉन्ग है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नैतिक तौर पर वापस लिया गया FPO
गौतम अदानी ने अपने बयान में कहा कि निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए FPO को वापस लिया गया है. इसके अलावा इसके पीछे नैतिकता भी एक बड़ा कारण है. गौतम अदानी ने कहा कि मेरे लिए निवेशकों का हित प्राथमिक है और उसके बाद सभी बातें सेकेंडरी हैं. निवेशकों को और नुकसान ना हो, उसके लिए इस FPO को वापस लेने का फैसला लिया गया है.
कंपनी के संचालन पर नहीं पड़ेगा असर
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस फैसले के बाद से कंपनी के ऑपरेशन्स और फ्यूचर प्लान पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कंपनी लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन पर अपना फोकस जारी रखेगी. एक बार जब मार्केट स्थिर हो जाएगा तो हम कैपिटल मार्केट स्ट्रैटेजी की समीक्षा करेंगे. गौतम अदानी ने कहा कि हमें विश्वास है कि आगे भी निवेशकों का सपोर्ट हमें मिलता रहेगा.