(सुबोध मिश्रा की रिपोर्ट)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल गर्मी के मौसम की शुरुआत में होने वाली देरी होम एप्लायंसेस कंपनियों की बिक्री को प्रभावित कर रही है. मौसम की वजह से एसी और फ्रिज की बिक्री अभी गति नहीं पकड़ पा रही है. ऐेसे में कंपनियों ने बिक्री बढ़ाने और पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए 20% तक का डिस्काउंट तक ऑफर कर डाला है. ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए भी सस्ते में एसी-फ्रिज खरीदने का शानदार मौका है. 

दिवाली से ही कमजोर बना है मांग

कंपनियों का आकलन है कि एसी-फ्रिज की बिक्री बीते दिवाली से अबतक उबर नहीं पाई है. इनकी मांग में काफी कमी आई है. उपभोक्ता सामान बनाने वाली एक ऐसी ही कंपनी गोदरेज एप्लायंसेस के बिजनेस हेड कमल नंदी का कहना है कि बीते कुछ समय से बाजार में भी अनिश्चितता का माहौल रहा. इसका असर भी बिक्री पर देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि इस वजह से कंपनियों के सामने अपने उत्पाद की बिक्री में तेजा लाना एक चुनौती है. इसी वजह से कंपनियां बिक्री बढ़ाने और पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए 20% तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. 

 

गर्मी बढ़ने पर मांग में होगा इजाफा

नंदी कहते हैं कि अगर गर्मी तेज होगी तो मांग में स्वाभाविक रूप से बढ़ोतरी होगी. देर से गर्मी की शुरुआत होम अप्लायंसेस कंपनियों के कारोबार पर असर डाल सकता है. माना जा रहा है कि इस साल गर्मी भी ज्यादा दिनों तक रहने वाली है. कंपनियों के मुताबिक, दक्षिण भारत और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से एसी फ्रिज की मांग आनी शुरू हो गई है. कंपनियों ने पुराने स्टॉक हटाने के लिए भारी डिस्काउंट दे रही हैं.

ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: