कैपिटल गुड्स की दिग्गज कंपनी ने जारी किया 533% का डिविडेंड, जून तिमाही में मुनाफा 50% बढ़ा
ABB India Q2 Results: इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी ABB India ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. मुनाफे में 50% की जोरदार तेजी दर्ज की गई. निवेशकों के लिए 533% के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया गया है.
ABB India Q2 Results: कैपिटल गुड्स की दिग्गज कंपनी ABB India ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी के मुनाफे में 50% और रेवेन्यू में 13% का ग्रोथ दर्ज किया गया. निवेशकों के लिए 533% के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया गया है. आज यह शेयर 7936 रुपए पर बंद हुआ. बता दें कि कंपनी कैलेंडर ईयर फॉलो करती है. ऐसे में जून तिमाही इसके लिए दूसरी तिमाही रही.
ABB India Result Updates
शेयर बाजार को भेजी सूचना में ABB India ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपए की फेस वैल्यु के आधार पर 533% यानी प्रति शेयर 10.66 रुपए का डिविडेंड देने का फैसला किया है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यह अंतरिम डिविडेंड है. डिविडेंड का भुगतान 5 सितंबर से पहले कर दिया जाएगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 अगस्त फिक्स किया गया है.
मुनाफा में 50% का आया उछाल
जून तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो नेट प्रॉफिट 50% उछाल के सथ 443 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 13% उछाल के साथ 2831 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 51% उछाल के साथ 594 करोड़ रुपए रहा. कंपनी को कुल 3435 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला जो एक साल पहले की तिमाही के मुकाबले 13% ज्यादा है.
ABB India को मिला 3425 करोड़ रुपए का ऑर्डर
जून तिमाही में ABB India का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 64% उछाल के साथ 558 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 13.6% से बढ़कर 19.7% रहा. इस समय कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग 9517 करोड़ रुपए का है. कंपनी को जून तिमाही में 3425 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.