रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी में रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया है. अब बैंकों को आरबीआई की ओर से जरूरत पड़ने पर सस्ती दर पर कर्ज मिलेगा. बैंक अगर इसका फायदा अपने ग्राहकों को देंगे तो निश्चित तौर पर आपकी ईएमआई कम हो जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लोटिंग रेट वाले लोन की ब्याज दरों में भी कमी आएगी. आरबीआई के रेपो रेट कम करने के फैसले के बाद आपके होम, ऑटो और पर्सनल लोन की EMI कितनी कम होगी. आइये जानते हैं.

20 साल के होम लोन की EMI

राशि पहले (9.55%) अब (9.30%)
20 लाख 18708 रुपए 18382 रुपए
30 लाख 28062 रुपए 27573 रुपए
50 लाख 46770 रुपए 45955 रुपए

5 साल के ऑटो लोन की EMI

राशि पहले (9.3%) अब (9.05%)
5 लाख 10452 रुपए 10391 रुपए
10 लाख 20904 रुपए 20783 रुपए
15 लाख 31356 रुपए 31174 रुपए

3 साल के पर्सनल लोन की EMI

राशि पहले (12.50%) अब(12.25%)
2 लाख 6690 रुपए 6667 रुपए
3 लाख 10036 रुपए 10000 रुपए
5 लाख 16726 रुपए 16667 रुपए

नोट: अभी सिर्फ आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है. बैंकों ने अभी ऐलान नहीं किया है.