Lockdown: बेनिफिशियरी को ऐड किए बिना भी 1 मिनट में पैसे हो सकते हैं ट्रांसफर, जानें क्या है लिमिट
Quick Transfer: एसबीआई ने यह सर्विस 2018 में शुरू की थी. इसके अलावा क्विक ट्रांसफर की सुविधा आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक समेत कई बैंक यह सुविधा देते हैं.
Quick Transfer : कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से जारी लॉकडाउन (Lockdown) में डिजिटल ट्रांजेक्शन में भारी उछाल देखने को मिली है. लोग डायरेक्ट करेंसी नोट को छूना नहीं चाहते. कई लोग आजकल इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) की बजाय क्विक मनी ट्रांसफर के लिए गूगल पे या पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर भी जाते हैं. लेकिन आप अपने इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी क्विक मनी ट्रांसफर महज एक मिनट में कर सकते हैं. इसके लिए आपको बेनिफिशियरी को ऐड करने की भी कोई जरूरत नहीं है.
इंटरनेट बैंकिंग में जब आप किसी बेनिफिशियरी (Beneficiary) को ऐड करते हैं तो आपको उसकी सारी डिटेल यानी बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड समेत कई जानकारी जुटानी होती हैं और बेनिफिशियरी को ऐड होने में थोड़ा वक्त भी लगता है.
ऐसे में बैंक की तरफ से इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेस में एक ऑप्शन Quick Transfer का भी मौजूद होता है. एसबीआई ने यह सर्विस 2018 में शुरू की थी. इसके अलावा क्विक ट्रांसफर की सुविधा आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक समेत कई बैंक यह सुविधा देते हैं.
अगर इंटरनेट बैंकिंग के प्लटेफॉर्म से क्विक ट्रांसफर करते हैं तो इसकी हर रोज के हिसाब से एक लिमिट होती है. उदाहरण के लिए एसबीआई इस सर्विस के जरिए एक दिन में अधिकतम 25 हजार रुपये तक ट्रांसफर करने की इजाजत देता है. साथ ही एक बार में अधिकतम 10 हजार रुपये की राशि ट्रांसफऱ हो सकती है.
SBI से ऐसे कर सकते हैं क्विक ट्रांसफर
- सबसे पहले एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट को लॉग इन करें.
- अब “Payments/Transfers” सेक्शन में ड्रॉप डाउन कर Quick Transfer (Without Adding Beneficiary)” में जाकर क्लिक करें
- इसके बाद उस अकाउंट को सलेक्ट करें जिससे पैसा ट्रांसफर करना है.
- अब यहां बेनिफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, पेमेंट ऑप्शन, आईएफएससी कोड, ट्रांसफर मोड, राशि और पर्पस की जानकरी दें औऱ सबमिट करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- आपके सामने डिटेल वेरिफाइ करने के लिए पेज ओपन होगा. यहां ध्यान से एक नजर डिटेल पर डालें. सही होने पर “Confirm” बटन पर क्लिक कर दें.
- अब ओपन हुए नए पेज पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हाई सिक्योरिटी नंबर डालें औऱ “Confirm” पर क्लिक करें. पैसा ट्रांसफर हो जाएगा.