बैंकिंग सिस्टम लगातार अपनेआप को अपडेट कर रहा है. इससे बैंक में लगने वाली लोगों की भीड़ तथा लेन-देन में होने वाली दिक्कतों से लोगों को मुक्ति मिल रही है. अगर कोई आपसे ये कहे कि एटीएम में आप चेक डालिए, वह आपको कैश देगा तो शायद आपको यकीन नहीं आए. मगर ऐसा मुमकिन हो चुका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एटीएम बनाने की दिग्गज कंपनी NCR कॉर्पोरेशन ने एक ऐसा एटीएम तैयार किया है जिसके जरिये आप Bearer cheque को भुना सकते हैं और वह भी महज एक मिनट में. दो निजी बैंको ने इस एटीएम को मुंबई, पुणे, गुरुग्राम, बैंग्लुरू मे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाया है.

कैसे भुनाएं चेक

सबसे पहले आपको एटीएम के लाइव टैलर से संपर्क करना होगा जो एक क्लिक से हो जाएगा. इसके बाद आपको जिस भाषा में अपना काम करना है, उसका चयन करना होगा. भाषा का चयन करने के बाद आप सीधे बैंक कर्मचारी से जुड़ जाएंगे. बैंक से जुड़ने के बाद एटीएम का पूरा कंट्रोल बैंक कर्मचारी के पास हो जाएगा. 

अब बिना कार्ड के भी ATM से निकालें पैसे, साथ ही करें नोटों का चुनाव

इस तरह के एटीएम में आप स्थानीय चेक का साथ-साथ आप अन्य शहरों के चेक भी कैश करा सकते है. इस सुविधा का लाभ सामान्य एटीएम की तरह 24X7 उठा सकते हैं. कुल मिलाकर एक ब्रांच का सारा काम उस एटीएम के जरिये हो सकता है.

यह भी पढ़ें- एक ही कार्ड में मिलेगी डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुविधा, साथ में 24 लाख का इंश्योरेंस फ्री

बैंक का पूरा काम करेगा एटीएम

चेक कैश कराने के साथ-साथ ये एटीएम अपने-आप में एक ब्रांच होगा. इसमें बिना एटीएम कार्ड, आधार नंबर के जरिये भी कैश निकाल सकेंगे. उसके लिए आपको आधार नंबर डालने के बाद बॉयोमेट्रिक सत्यापन करना होगा. आप इस एटीएम में पैसा जमा भी कर सकते हैं और अपना केवाईसी (KYC) अपडेट भी कर सकेंगे.