निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक YES BANK के वर्तमान प्रबंध निदेशक (MD) राणा कपूर के उत्तराधिकारी की खोज के तहत येस बैंक ने उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार कर ली है. इस मामले से जुड़े एक शख्स ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी है. इनका कहना है कि तैयार सूची में एक दर्जन से भी अधिक नाम हैं. अंतिम सूची आने में अभी करीब एक महीने का समय और लगेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने कहा कि ब्रह्म दत्त के नेतृत्व वाला उसका सर्च और सलेक्शन पैनल ग्लोबल लीडरशिप एडवाइजरी कंपनी कॉर्न फेरी से शुक्रवार को मिला. बताया गया कि इसमें कमिटी के सारे सदस्य मौजूद थे. बीते 5 अक्टूबर को येस बैंक ने पूर्व IRDA के चेयरमैन टी. एस. विजयन और एसबीआई के पूर्व चेयरमैन ओ. पी. भट्ट को राणा कपूर के उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए बाहरी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है.

लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, बैंक के सर्च और सलेक्शन पैनल में कुल पांच सदस्य हैं. इसमें तीन आंतरिक सदस्य-ब्रह्म भट्ट, लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश सभरवाल(रिटा.), सुभाष चंदर कालिया शामिल हैं.दत्त और सभरवाल स्वतंत्र निदेशक हैं, जबकि कालिया बैंक के गैर स्वतंत्र निदेशक हैं. इसी महीने बैंक ने कॉर्न फेरी को अपनी सलाहकार कंपनी बनाई थी, ताकि नए प्रबंध निदेशक के चुनाव में मदद मिल सके.

भारतीय रिजर्व बैंक ने 17 सितंबर को येस बैंक के बोर्ड के उस निवेदन को खारिद कर दिया था जिसमें राणा कपूर को पद पर और तीन साल बनाए रखने की अपील की गई थी. बोर्ड 25 सितंबर को रिजर्व बैंक से मिला था. इसमें बोर्ड ने कहा था कि वह केंद्रीय बैंक से आठ महीने का वक्त मांगेगा, ताकि नए प्रबंध निदेशक का चुनाव किया जा सके.