यस बैंक (YES Bank) खाताधारकों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) यस बैंक से एक महीने में 50,000 रुपए निकालने की लिमिट को हटा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले शनिवार तक यह लिमिट हट सकती है. RBI ने बीते गुरुवार को यस बैंक पर यह रोक लगाई थी. बैंक खाताधारक 3 अप्रैल तक सिर्फ 50,000 रुपए ही निकाल सकते हैं. हालांकि, अब खबर आ रही है कि जल्द ही लिमिट को हटा लिया जाएगा. शुक्रवार को इस मामले में वित्त मंत्री समेत सरकार के आला अधिकारियों ने भी खाताधारकों को यह सुनिश्चित किया था कि उनका पैसा नहीं डूबेगा और बैंक को बचाने का हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द हट सकती है पैसा निकालने की लिमिट

यस बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर (प्रशासक) प्रशांत कुमार ने यह कन्फर्म किया है कि इस वीकएंड मतलब शनिवार तक खातों पर लगी लिमिट को हटाया जा सकता है. ज़ी बिज़नेस से खास बातचीत में प्रशांत कुमार ने कहा हमें आरबीआई और SBI की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है. जल्द ही लिमिट भी हटा ली जाएगी. घबराने की कोई जरूरत नहीं है, सभी खाताधारकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है. प्रशांत कुमार ने कहा- 'मुझे पूरी उम्मीद है कि खाताधारकों हमारे साथ बने रहेंगे, क्योंकि हमारी सर्विस काफी बेहतर है.'

SBI के साथ नहीं होगा मर्जर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के साथ मर्जर पर प्रशांत कुमार ने कहा कि एसबीआई के साथ मर्जर की बिल्कुल जरूरत नहीं है. बैंक के पास काफी अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर है. एक बेहतरीन टीम है. बैंक का नया बोर्ड ही मौजूदा एफडी (Fixed deposit) और नए एफडी रेट्स पर फैसला लेगा. इससे पहले ये आशंका जताई जा रही थी कि बैंक एफडी रेट्स में भी बदलाव कर सकता है. रविवार को ही सीबीआई ने यस बैंक के प्रोमोटर राणा कपूर को गिरफ्तार किया था.

रिजर्व बैंक ने फिर भरोसा दिलाया, सभी के पैसे सुरक्षित

इससे पहले रिजर्व बैंक ने भी रविवार को ट्वीट कर फिर भरोसा दिलाया था कि खाताधारकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है. मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने भी कहा था कि  भारतीय बैंकों का पूंजी आधार अच्छा है और डरने की कोई जरूरत नहीं है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने भी बैंक ग्राहकों से अपील की थी कि वो बिल्कुल चिंता न करें. उनका पैसा डूबने नहीं दिया जाएगा. स्थिति नियंत्रण में है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

सूत्रों की मानें तो यस बैंक का नियंत्रण स्टेट बैंक के हाथ में आने से लिक्विडिटी और वॉयबिलिटी की चिंता कम हो गई है. ऐसी स्थिति में पैसे की निकासी पर नियंत्रण से नकारात्मक असर पड़ सकता है. लिहाजा पैसे निकालने की लिमिट को 3 अप्रैल से पहले ही खत्म किया जा सकता है.