UPI payment limit: नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से विकसित इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम UPI ऑनलाइन पेमेंट का सबसे पॉप्लुयर माध्यम बन गया है. रोजाना आधार पर इससे 20 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन किए जाते हैं जिसकी वैल्यु हजारों करोड़ में होती है. यूपीआई IMPS इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करता है और चंद सेकेंड के भीतर एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं. पेमेंट का यह माध्यम पूरी तरह फ्री है, इसलिए यह इतना ज्यादा पॉप्युलर भी है. क्या आपको पता है कि यूपीआई ट्रांजैक्शन की भी लिमिट होती है?

BHIP UPI की लिमिट 1 लाख रुपए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसा कि हम जानते हैं यूपीआई की मदद से 24 घंटे ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं. NPCI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यूपीआई के माध्यम से एकबार में अधिकतम 2 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. अगर कोई यूजर BHIM UPI की मदद से ट्रांसफर करता है तो वह एक ट्रांजैक्शन में अधिकतम 1 लाख रुपए ट्रांसफर कर सकता है. NPCI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एक बैंक अकाउंट से एक दिन की लिमिट भी 1 लाख रुपए ही है.

मुख्य रूप से तीन तरह की लिमिट होती है

NPCI ने सभी बैंकों को अपने सुविधा के हिसाब से इसकी लिमिट तय करने की आजादी दी है. अलग-अलग बैंकों के लिए यह लिमिट अलग-अलग हो सकता है. UPI Payment को लेकर मुख्य रूप से तीन तरह की लिमिट होती है. पहली लिमिट एक दिन में मैक्सिमम ट्रांजैक्शन वैल्यु की होती है. दूसरी लिमिट सिंगल टाइम में मैक्सिमम ट्रांजैक्शन की होती है और तीसरी लिमिट एक दिन में मैक्सिमम नंबर ऑफ ट्रांजैक्शन की होती है.

अधिकतम 10 फंड ट्रांसफर किए जा सकते हैं

HDFC बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक यूपीआई की मदद से एक दिन में अधिकतम 10 फंड ट्रांसफर किए जा सकते हैं. टोटल ट्रांजैक्शन की वैल्यु 1 लाख रुपए से अधिक नहीं हो सकती है. न्यू यूजर्स के लिए पहले 24 घंटे की लिमिट 5000 रुपए है.

किस बैंक की कितनी लिमिट है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक यूपीआई की मदद से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए यह लिमिट 1 लाख रुपए, पंजाब नेशनल बैंक के लिए यह लिमिट 1 लाख रुपए, एक्सिस बैंक के लिए 1 लाख रुपए और ICICI बैंक के लिए भी 1 लाख रुपए है. आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर 24 घंटे में अधिकतम 10 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. गूगल पे यूजर्स के लिए बैंक ने 25 हजार की लिमिट तय कर रखी है.