आजकल ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन का चलन तेजी से बढ़ रहा है और कैश का इस्‍तेमाल कम हो रहा है. ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन के लिए लोग नेटबैंकिंग और यूपीआई का इस्‍तेमाल करते हैं. वहीं तमाम लोग कार्ड के जरिए कैशलेस पेमेंट करना पसंद करते हैं. अगर आप भी कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा कि इन कार्ड पर RuPay या Visa लिखा होता है. तमाम लोग इन कार्ड को इस्‍तेमाल तो करते हैं लेकिन इनका फर्क नहीं जानते. आइए आपको बताते हैं इसका अंतर.

Rupay Card क्या है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनपीसीआई (NPCI), यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ने 2012 में रूपे कार्ड लॉन्च किया था. यह भारत का पहला ग्लोबल कार्ड पेमेंट नेटवर्क है. यह भारतीय पेमेंट नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के 200+ देशों और क्षेत्रों में 42.4 मिलियन पीओएस लोकेशंस और 1.90 मिलियन एटीएम लोकेशंस पर स्वीकार किया जाता है. 

Visa Card क्‍या है?

अगर आपके डेबिट कार्ड पर वीजा लिखा हुआ है, तो ये वीजा नेटवर्क का कार्ड है. कंपनी इन कार्ड्स को दूसरे वित्तीय संस्थानों के साथ पार्टनरशिप के जरिए जारी करती है. ये दुनिया का सबसे बड़ा पेमेंट नेटवर्क हैं. Visa कार्ड कई तरह के होते हैं जैसे- क्‍लासिक, गोल्‍ड, प्‍लैटिनम, सिग्‍नेचर और इन्‍फाइनाइट. सभी कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएं भी अलग-अलग होती हैं.

ये हैं इन दोनों कार्ड के बीच फर्क

  • Rupay Card कार्ड घरेलू होने की वजह से इसमें दूसरे कार्ड्स की तुलना में ट्रांजैक्‍शन फीस वगैरह कम होती है. जबकि Visa Card में रूपे की तुलना में फीस वगैरह ज्‍यादा है.
  • भारत का घरेलू कार्ड होने के कारण Rupay की ट्रांजैक्शन स्पीड, Visa और दूसरे भुगतान नेटवर्क की तुलना में ज्‍यादा तेज है.
  • Rupay Card को ग्रामीण भारत को ध्यान में रखकर लॉन्‍च किया गया था, जबकि Visa Card टियर 1 और टियर 2 शहरों में ज्‍यादा प्रचलित है.