पोस्ट ऑफिस के सार्वजिनक भविष्य निधि PPF अकाउंट में ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं. इसके तहत कस्टमर्स ebanking.indiapost.gov.in पर जाकर यूजर इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को यूज कर सकते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास वैलिड और सिंगल जॉइंट सेविंग अकाउंट होना चाहिए. इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप अपना फंड एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेजा जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स अपने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए सेविंग बैंक अकाउंट से रेकरिंग डिपॉजिट या फिर आरडी अकाउंट और पोस्ट ऑफिस के Public Provident Fund  में ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

फॉलो करें ये प्रोसेस 

इसके लिए आपको होम ब्रांच में जाकर प्री-प्रिंटेड आवेदन फॉर्म भरना होगा.

अब आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.

प्रोसेस हो जाने के बाद आपके पास रजिस्टर्ड नंबर पर एक टेक्स्ट SMS अलर्ट आएगा.

अब आपको टेक्स्ट पर URL रिसीव होगी उस पर क्लिक कर आपको इंटरनेट बैंकिंग पेज को ओपन करना है, अब बैंकिंग पेज को ओपन कर 'न्यू यूजर एक्टिवेशन’ का इस्तेमाल करें.

अगले स्टेप में आपको सभी जरूरी डिटेल भरना है. इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड और लेनदेन पासवर्ड को कॉन्फिगर करना होगा.

अब आपको पासफ्रेज के साथ सुरक्षा से जुड़े सभी सवालों का जवाब लॉग इन और कॉन्फिगर करना है. पासफ्रेज एक सुरक्षा ऐड-ऑन सुविधा है.