Utsav Fixed Deposit: अधिक जमा हासिल करने के लिए आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने मंगलवार (20 अगस्त) को 444 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर को 7.85% तक बढ़ा दिया. यह बढ़ोतरी लिमिटेड पीरियड के लिए की गई है.

Utsav Fixed Deposit: Revised FD rate

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IDBI Bank ने बयान में कहा कि अब 444 दिन और 375 दिन की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) पर क्रमशः 7.85% और 7.75% सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा. बैंक ने कहा कि यह बढ़ोतरी ‘उत्सव सावधि जमा’ (Utsav Fixed Deposit) को अधिक यील्ड चाहने वाले ग्राहकों के लिए और भी अधिक आकर्षक बनाती है.

ये भी पढ़ें- 3 महीने में 100% रिटर्न देने वाली कंपनी ने Tata Group के साथ शुरू किया नया बिजनेस, ऑल टाइम हाई पर Stock, रखें नजर

Utsav Fixed Deposit: Offer period

बयान के मुताबिक, यह ऑफर 30 सितंबर, 2024 तक वैध है. ग्राहक बैंक की वेबसाइट या मोबाइल बैंकिंग ऐप या बैंक की किसी भी शाखा के जरिये आसानी से उत्सव सावधि जमा का फायदा ले सकते हैं.

इसके अलावा, आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) उत्सव सावधि जमा योजना (Utsav Fixed Deposit) के तहत अन्य विशेष अवधि पर प्रतिस्पर्धी दरों की पेशकश जारी रखेगा. इसके तहत 700 दिन की अवधि के लिए 7.70% की अधिकतम दर से ब्याज दिया जाता है, जबकि 300 दिन की अवधि के लिए यह 7.55% है.

ये भी पढ़ें- 1 साल में पैसा डबल करने वाले मल्टीबैगर PSU Stock में BUY का मौका, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल

वित्त मंत्री और आरबीआई गवर्नर दोनों ने क्रेडिट ग्रोथ की तुलना में डिपॉजिट ग्रोथ की धीमी गति पर चिंता व्यक्त की है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने घरेलू बचत के वैकल्पिक निवेश विकल्पों की ओर जाने पर चिंता जताई थी और बैंकों से कहा था कि वे अपने विशाल शाखा नेटवर्क का फायदा उठाकर नए उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से जमा जुटाएं.

सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें विशेष अभियान चलाकर जमा जुटाने के लिए प्रयास करने को कहा था.