UPI से पेमेंट को लेकर ज़ेहन में उठ रहे हर सवाल का जवाब है यहां, कन्फ्यूजन कर सकते हैं दूर
UPI payment important things: आप सातों दिन 24 घंटे किसी भी समय यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं. अगर आप अपना मोबाइल या सिम बदलते हैं तो आपको यूपीआई के लिए खुद को फिर से रजिस्टर करने की जरूरत होगी.
UPI payment important things: यूपीआई यानी यनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक इंस्टैंट पेमेंट सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने डेवलप किया है. यूपीआई आईएमपीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर बेस्ट पेमेंट सिस्टम है जो आपको दो पार्टी के बैंक अकाउंट्स के बीच तुरंत पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. लेकिन कई लोगों को यूपीआई (UPI) से पेमेंट को लेकर कई सारे सवाल मन में तैरते रहते हैं. यहां हम इससे जुड़ी अहम बातों पर चर्चा करते हैं.
आईएमपीएस से कितना अलग है यूपीआई
यूपीआई से मर्चेंट्स (दुकानदार) को आसानी से पेमेंट हो जाता है. मनी ट्रांसफर के लिए सिंगल ऐप के तौर पर यूपीआई एक बेहतरीन ऑप्शन है. यूपीआई में सिंगल क्लिक टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन है.
अगर आप...
- ट्रांजैक्शन में गलत यूपीआई पिन डालते हैं तो आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाएगा और अगर कई बार आप गलत पिन डालते हैं तो बैंक यूपीआई के जरिये पैसा ट्रांसफर करने को लेकर कुछ दिनों के लिए रोक लगा देगा.
- यूपीआई से लिंक के लिए अपने बैंक का नाम सलेक्ट करते हैं लेकिन आपको अकाउंट नंबर नहीं मिला तो आपको पहले यह चेक करना चाहिए कि यूपीआई और बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ही है या नहीं. अगर यह समान मोबाइल नंबर नहीं है तो आपका बैंक अकाउंट यूपीआई प्लेटफॉर्म से लिंक नहीं हो पाएगा.
- आपने अगर पेमेंट किया और आपके पैसे भी कट गए लेकिन रिसीव नहीं हुआ तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. यूपीआई में ऐसा कुछ होने पर रीयल टाइम में पैसे तुरंत अकाउंट में वापस आ जाते हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो आप अपने बैंक से इसकी शिकायत कर सकते हैं.
- अगर आप अपना यूपीआई ऐप (UPI app) बदलते हैं आपको फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत होगी. साथ ही आपको PSP के हैंडल के साथ एक नया VPA बनाने की जरूरत भी होगी.
- अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं तो आप अपने डेबिट कार्ड डिटेल्स (डेबिट कार्ड के आखिरी छह अंक और एक्सपाइरी डेट) का इस्तेमाल करके एक नया यूपीआई पिन फिर से जेनरेट कर सकते हैं.
- अगर आप अपना मोबाइल या सिम बदलते हैं तो आपको यूपीआई के लिए खुद को फिर से रजिस्टर करने की जरूरत होगी.
- अगर आपका ट्रांजैक्शन Pending शो कर रहा है और आपके अकाउंट से पैसे कट गए हैं और क्रेडिट नहीं हुआ है तो आप परेशान न हों, पैसा अगले 48 घंटों में पहुंच जाएगा.
जान लीजिए ये बातें
- एक बार यूपीआई से पेमेंट का प्रोसेस हो गया तो फिर इसे स्टॉप नहीं कर सकते. यानी आप स्टॉप पेमेंट रिक्वेस्ट ऐसे में नहीं कर सकते.
- यूपीआई से जुड़े ट्रांजैक्शन को लेकर शिकायत बैंकों के यूपीआई ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या यूपीआई ट्रांजैक्शन की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
- आप यूपीआई के जरिये प्रति ट्रांजैक्शन मैक्सिमम 1 लाख रुपये तक कर सकते हैं.
- आप सातों दिन 24 घंटे किसी भी समय यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं. भले ही आपके बैंक में छुट्टी ही क्यों न हो. यूपीआई पेमेंट से आपके बैंक के काम के घंटों का कोई संबंध नहीं है.