आ गई UPI ATM विड्रॉल मशीन, एक बार में 10000 तक सकते हैं ट्रांजैक्शन
Union bank of India और NPCI के साथ कॉलेब्रेशन कर के UPI ATM कार्डलेस कैश विड्रॉल मशीन बनाया गया है. इसे पहली बार ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शोकेस किया गया.
UPI पेमेंट करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब UPI ATM विड्रॉल मशीन पहली बार ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शोकेस किया गया है. Union bank of India और NPCI के साथ कॉलेब्रेशन कर के UPI ATM कार्डलेस कैश विड्रॉल मशीन बनाया गया है.
एक बार में कर सकते हैं इतना ट्रांजैक्शन पहली बार QR Code के जरिए कैश विड्रॉल ट्रांजैक्शन किया गया है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर करीब 700 मशीन लाइव है. एक ट्रांजैक्शन में 10000 तक की निकासी कर सकते हैं. जल्द ही ये मशीन पूरे देश में लाइव होगी. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ कुछ और चुनिंदा बैंक यह सेवा देने के लिए शामिल हो रही हैं. कैसे निकल सकते है कैश मशीन पर जा कर अपनी अमाउंट सेलेक्ट करें. मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए UPI QR कोड स्कैन करें UPI पिन डाले और इंतजार करें आपका कैश मशीन के बाहर आ जाएगा. और आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा.