UCO Bank MCLR Hike: सरकारी बैंक यूको बैंक (UCO Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है. बैंक ने 10 जून से अपना MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड आधारित दरें बढ़ा दी हैं. बैंक ने MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.05% की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी 3 महीने और 1 साल के टेन्योर पर की गई है. अब बैंक की ओर से अधिकतम लेंडिंग रेट 8.90% हो गई है.

कितनी बढ़ी ब्याज दर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने ओवरनाइट और एक महीने लेंडिंग रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. ओवरनाइट और एक महीना के टेन्योर लेंडिंग रेट क्रमश:  8.10% और 8.30% पर स्थिर है. वहीं, तीन महीने का एमसीएलआर 5 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 8.50% हो गया है. 6 महीने का एमसीएलआर में कोई चेंज नहीं हुआ है और यह 8.70% पर बरकार है. 1 साल के टेन्योर पर दर को 8.85% से बढ़ाकर 8.90% कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Railway PSU पर आई बड़ी खबर; मिल सकता है ₹156.47 करोड़ का ऑर्डर, 6 साल में 120% रिटर्न

Defence PSU को मिल सकता है बड़ा ऑर्डर, शेयर ने लगाई लंबी छलांग, 1 साल में दिया 167% रिटर्न