सार्वजनिक क्षेत्र के यूको  बैंक (Uco Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया है. ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स तक की बड़ी बढ़ोतरी की गई है. नई ब्याज दर 9 जनवरी से ही प्रभावी है. बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.15 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.25 फीसदी तक का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. सामान्य ग्राहकों के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट अभी भी 2.90 फीसदी है. सीनियर सिटीजन के लिए यह इंटरेस्ट रेट 3.15 फीसदी है. नई ब्याज दर 2 करोड़ से कम के टर्म डिपॉजिट पर प्रभावी है.

मिनिमम इंटरेस्ट रेट 2.90 फीसदी है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 7-30 दिनों के एफडी पर नई ब्याज दर 2.90 फीसदी है. 30-45 दिनों के एफडी पर 3 फीसदी,  46-90 दिनों पर 4 फीसदी और 91-120 दिनों के एफडी पर इंटरेस्ट रेट को 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.5 फीसदी कर दिया गया है. 121-150 दिनों के एफडी पर 4.5 फीसदी, 151-180 दिनों के एफडी पर 5 फीसदी, 181-364 दिनों के एफडी पर 6 फीसदी का इंटरेस्ट बरकरार रखा गया है.

1 साल के टर्म डिपॉजिट पर अब 6.75 फीसदी का इंटरेस्ट

1 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट को 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दिया गया है. 1 साल से ज्यादा 443 दिनों के एफडी पर इंटरेस्ट रेट को 6.30 से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है. 445 दिन से ज्यादा 665 दिन के एफडी पर इसे 6.30 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया गया. 667 दिन से ज्यादा 2 साल तक के एफडी पर इंटरेस्ट 6.30 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया गया. 2 साल से ज्यादा 3 साल तक के एफडी पर इंटरेस्ट 6.20 फीसदी से बढ़ाकर 6.30 फीसदी किया गया. 3 साल से ज्यादा 5 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट 6.20 फीसदी बरकरार रखा गया. 5 साल और उससे ज्यादा के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6.10 फीसदी बरकरार रखा गया है.

 

444, 666 दिनों के स्पेशल एफडी पर 7.25 फीसदी तक रिटर्न

बैंक ने 444 दिनों के स्पेशल एफडी पर इंटरेस्ट 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी किया है. सीनियर सिटीजन के लिए इसे 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी किया गया है. 666 दिनों के एफडी पर सामान्य नागरिकों को अब 6.75 फीसदी की जगह 7.15 फीसदी  का ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन के लिए इसे 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी किया गया है.

बैंक स्टॉफ को 1.5 फीसदी तक का एडिशनल लाभ

बैंक अपने स्टॉफ और रिटायर्ड स्टॉफ को सामान्य नागरिकों के मुकाबले 1.50 फीसदी तक का एडिशनल इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. काम कर रहे स्टॉफ को 1 फीसदी का एडिशनल लाभ मिलेगा. रिटायर्ड सीनियर सिटीजन स्टॉफ को 1 साल तक के एफडी पर सामान्य नागरिक के मुकाबले 1.25 फीसदी ज्यादा और 1 साल से ज्यादा अवधि वाले एफडी पर 1.50 फीसदी का एडिशनल लाभ मिलेगा.