SBI FXOUT: विदेश में अपने करीबियों तक बेहद आसानी से भेज सकते हैं पैसा, जानिए एसबीआई की इस स्कीम के बारे में.
SBI SERVICE : एसबीआई की इस सुविधा के जरिए विदेश में रह रहे आपके करीबियों तक पैसे ट्रांसफर करना बेहद आसान हो जाएगा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधाएं लेकर आता है. साथ ही किसी भी तरह के फ्रॉड से भी सचेत करता है. अब बैंक की नई सुविधा से आप विदेशों में रहने वाले दोस्तों या परिवार को आसानी से पैसा भेज सकते हैं. SBI की इस सुविधा का लाभ FXOUT प्लेटफॉर्म के जरिए उठा सकते हैं.
एसबीआई ने ट्वीट के जरिए भी दी थी जानकारी
SBI ने कुछ समय पहले अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी थी. बैंक की इस एफएक्सआउट सुविधा के जरिए 91 करेंसी में पैसा भेजने का प्रोसेस बेहद आसान बनाया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ब्रांच से भी भेज सकते हैं पैसा
SBI BRANCH के जरिए आप यूएस डॉलर, ऑस्ट्रेलियन डॉलर, सिंगापुर डॉलर, कनेडियन डॉलर, यूरो और पाउंड के अलावा 91 करेंसी के रूप में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ ऑनलाइन www.onlinesbi.com के जरिए रिटेल इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे यूजर्स भी उठा सकते हैं.
24/7 है प्रोसेस
इस सुविधा का लाभ ग्राहक 24/7 उठा सकते हैं. इसके जरिए 25 हजार यूएस डॉलर या 18 लाख रुपए तक आसानी से भेजे जा सकते हैं. इस सुविधा का लाभ 214देशों के लिए उठाया जा सकता है.
इन बातों का रखें ध्यान
1. FXOUT SERVICE : इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए बैंक के पास ग्राहकों का KYC होना बेहद जरूरी है. तभी इस सुविधा का फायदा आप उठा सकते हैं.
2. बेनिफिशियरी के बारे में किसी भी तरह की जानकरी के लिए कस्टमर्स बैंक की ब्रांच के पास जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
3. इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक fxout.gmuk@sbi.co.in पर मेल कर अपनी समस्या लिख सकते हैं.