IDBI Bank में LIC की हिस्सेदारी नहीं रहेगी 51%, IRDAI 15% से कम करने की तय करेगा समयसीमा
IRDAI आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से नीचे लाने हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के लिये समयसीमा तय करेगा.
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से नीचे लाने हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के लिये समयसीमा तय करेगा. इरडा के चेयरमैन सुभाष खुंटिया ने यह जानकारी दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि एलआईसी को आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की मंजूरी इस शर्त के साथ दी गई है कि वह एक तय समय के भीतर इसे कम करके 15 प्रतिशत के दायरे में ले आएगी. खुंटिया ने कहा कि हमें उन्हें हिस्सेदारी कम करने के लिये कहना होगा. इसी शर्त के तहत उन्हें मंजूरी दी गई है. उन्हें धीरे-धीरे हिस्सेदारी को 15 प्रतिशत से कम करना होगा.
अभी के समय में किसी भी बीमा कंपनी को किसी सूचीबद्ध कंपनी में अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने का ही प्रावधान है. हालांकि एलआईसी को विशेष परिस्थिति के तहत आईडीबीआई बैंक में इससे अधिक हिस्सेदारी की मंजूरी मिली है.
उन्होंने कहा कि इसे (समयसीमा को) तय करना होगा. इसे अभी तय किया जाना है. यही शर्त थी कि उन्हें धीरे-धीरे हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से नीचे लाना होगा. यह समय कितना होगा, हम उनकी कारोबारी योजना पर गौर करते हुए तय करेंगे. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि चुनिंदा मामलों में इरडा अन्य बीमा कंपनियों को भी 15 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे सकता है.