डाटा चोरी से बचाने के लिए Password को कैसे बनाएं स्ट्रॉन्ग, SBI ने बताए 8 आसान तरीके
State Bank of India: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने ग्राहकों को 8 तरीके बताएं कि अपने पासवर्ड को कैसे स्ट्रॉन्ग रखा जा सकता है. इसे अपनाकर आप भी अपने पासवर्ड को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं.
State Bank of India: आजकल हमारे लिए इंटरनेट रोटी-कपड़ा-मकान से कम नहीं है. पहले इन्हें बेसिक जरूरतें माना जाता था लेकिन अब इंटरनेट को भी अगर शामिल कर लिया जाए, तो गलत नहीं होगा. आज की दुनिया इंटरनेट के सहारे ही चल रही है. कोई जानकारी चाहिए, इंटरनेट पर तुरंत मिलेगी. पढ़ाई करना है, इंटरनेट है ना. सोशल साइट्स पर लोगों से मिलना-जुलना हो या किसी मुद्दे पर अपनी बात रखनी हो, इंटरनेट हमारे हर काम आता है.
लेकिन कोई भी सुविधा हमें बिना किसी नुकसान के नहीं मिलती है. अगर आज हमारे पास इंटरनेट का एक्सेस है, तो यहीं हैकर्स भी मौजूद हैं जो आपके डाटा पर नजर रखते हैं और एक गलती पर सारा डाटा चुरा ले जाते हैं. इंटरनेट पर मौजूद अपनी सामग्री को बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है पासवर्ड का होना. पासवर्ड जितना स्ट्रॉन्ग होगा, आपके डाटा चोरी की संभावनाएं उतनी ही कम होंगी. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने ग्राहकों को 8 तरीके बताएं कि अपने पासवर्ड को कैसे स्ट्रॉन्ग रखा जा सकता है. अगर आप भी अपना पासवर्ड ऐसा बनाना चाहते हैं, जिसे तोड़ना आसान ना हो तो इन तरीकों पर एक बार नजर मार सकते हैं...
Zee Business Hindi Live यहां देखें
स्ट्रॉन्ग पासवर्ड के लिए करें ये काम
- पासवर्ड में Uppercase और Lowercase दोनों का कॉम्बिनेशन हो. जैसे - aBjsE7uG
- नंबर्स और सिंबल दोनों का इस्तेमाल करें. जैसे - AbjsE7uG61!@
- आपके पासवर्ड में 8 लेटर्स तो कम से कम होने चाहिए. जैसे - aBjsE7uG
- डिक्शनरी शब्द का इस्तेमाल ना करें. जैसे - itislocked और thisismypassword
- याद रखने वाले कीबोर्ड पाथ 'qwerty' या 'asdfg' का इस्तेमाल ना करें. इसकी जगह ":)'', ":/' का यूज करें
- बहुत कॉमन पासवर्ड ना बनाएं. जैसे - 12345678 या abcdefg
- आसानी से अनुमान लगाने वाले सब्सटिट्यूशन का इस्तेमाल ना करें. जैसे - DOORBELL-DOOR8377
- अपना पासवर्ड लंबा रखें और इसे अपने नाम और जन्मतिथि से ना जोड़ें. जैसे - Ramesh@1967
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि आपका पासवर्ड आपका सिग्नेचर है. जैसे आप अपने सिग्नेचर को लेकर चिंतित होते हैं और उसे इस तरह बनाते हैं कि कोई चोरी ना कर सके, ठीक ऐसे ही पासवर्ड भी ऐसा ही बना होना चाहिए. आपका पासवर्ड हमेशा स्ट्रॉन्ग और यूनिक होना चाहिए.