SBI से लिया है लोन तो महंगी हो जाएंगी EMI, ब्याज दरों में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा
SBI Rate Hike: SBI से कर्ज लिया है तो आने वाले समय में आपके लोन की ईएमआई महंगी हो जाएगी. बैंक ने अपनी ब्याज दरों में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.
SBI Rate Hike: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से अगर आपने लोन लिया है तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एसबीआई ने अपने बेंचमार्क प्राइम लैंडिंग रेट (BPLR) में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. बैंक ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. यानी कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लिया गया लोन और उसकी EMI महंगी हो जाएगी. हालांकि ये लोन अगर बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट के आधार पर लिया गया है तो आपके लोन की EMI महंगी होने वाली है. बता दें कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा किया गया था. जिसके बाद सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक अपने लैंडिंग रेट्स में इजाफा कर रहे हैं. रेपो रेट बढ़ने के बाद से बैंक के कर्ज का भुगतान महंगा हो रहा है, हालांकि दूसरी तरफ बैंक एफडी यानी कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों को बढ़ा रहे हैं.
SBI ने लैंडिंग रेट में किया इतना इजाफा
पीटीआई की खबर के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बेंचमार्क प्राइम लैंडिंग रेट में 70 बेसिस प्वाइंट यानी कि 0.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक की BPLR बेस्ड लोन की ब्याज दर अब बढ़कर 13.45 फीसदी हो गई है.
BPLR से लिंक्ड लोन की रीपेमेंट करना अब पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा, क्योंकि बढ़ोतरी से पहले बीपीएलआर की दर 12.75 फीसदी थी. इससे पहले इस दर में जून महीने में बदलाव किया गया था.
15 सितंबर से लागू हो जाएंगी दरें
बेंचमार्क प्राइम लैंडिंग रेट की ब्याज दरों में बदलाव कर इसे 13.45 फीसदी प्रति सालाना कर दिया गया है, जो 15 सितंबर यानी कि आज से ही लागू हो जाएगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है.
बेस रेट में भी की बढ़ोतरी
इसके अलावा बैंक ने बेस रेट में भी 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है और ये बढ़कर 8.7 फीसदी हो गया है. बेस रेट पर लागू नई दरें गुरुवार यानी कि 15 सितंबर से लागू हो जाएंगी. जिन लोगों ने बेस रेट को आधार मानते हुए लोन लिया है उनकी भी ईएमआई महंगी हो जाएगी.
बता दें कि बेस रेट पुराने बैंकमार्च हुआ करते थे, जिन पर बैंक लोगों को लोन देते थे. लेकिन अब ज्यादातर बैंक एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लैंडिंग रेट और रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट के आधार पर लोन देते हैं. बैंक ने तिमाही आधार पर बीपीएलआर और बेस रेट दोनों में इजाफा किया है. आने वाले दिनों में एसबीआई की तर्ज पर दूसरे बैंक भी अपने लैंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी कर सकते हैं.