अब खुशियां होगी दोगुनी, 399 दिन की डिपॉजिट पर 7.50% का ब्याज, जानिए कहां मिल रहा
Special FD Scheme: स्पेशल डिपॉजिट स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 399 दिनों की है. यह कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल मैच्योरिंग डिपॉजिट्स दोनों पर लागू हैं.
यह कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल मैच्योरिंग डिपॉजिट्स दोनों पर लागू हैं. (File Photo)
यह कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल मैच्योरिंग डिपॉजिट्स दोनों पर लागू हैं. (File Photo)
Special FD Scheme: अगर आप बेहतर मुनाफे के लिए स्कीम की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम (Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme) शुरू की है. यह स्कीम 1 नवंबर से प्रभावी हो गई है और इसके तहत ग्राहकों को उनकी बचत पर ज्यादा ब्याज दरें मिलेंगी. इसकी मैच्योरिटी पीरियड 399 दिनों की है. यह कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल मैच्योरिंग डिपॉजिट्स दोनों पर लागू हैं.
ब्याज दर
कॉलेबल डिपॉजिट पर आम नागरिक को 6.75%, जबकि सीनियर सिटीजन्स को 7.25% ब्याज मिलेगा. नॉन-कॉलेबल के लिए दरें क्रमशः 7% और 7.50% हैं. Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme में सीनियर सिटीजन्स को डिपॉजिट पर 0.50 फीसदी और नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर 0.25% दर शामिल है.
Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme उच्च ब्याज दरों और एश्योर्ड रिटर्न की पेशकश करती है. नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर बैंक ग्राहकों को और अधिक लाभ प्रदान करते हुए रिटेल टर्म डिपॉजिट पर नॉन-कॉलेबल प्रीमियम को 0.15% से बढ़ाकर 0.25% कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Samco ELSS Tax Saver Fund: 500 रुपए से निवेश शुरू, कमाई के साथ बचाएं टैक्स, जानें पूरी डीटेल्स
Baroda Tiranga Deposit Scheme
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरें भी 1 नवंबर से प्रभावी हैं. इस स्कीम का टेन्योर 444 दिन और 555 दिन है. 444 दिनों में मैच्योर होने वाली कॉलेबल डिपॉजिट पर BoB अब आम नागरिकों के लिए 5.75% और सीनियर सिटीजन्स के लिए 6.25% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. जबकि 555 दिनों में मैच्योर होने वाली कॉलेबल डिपॉजिट पर आम नागरिकों और सीनियर सिटीजन्स के लिए स्टैंडर्ड इंटरेस्ट रेट 6% और 6.50% है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वहीं 444 दिनों में मैच्योर होने वाली नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर बैंक का स्टैंडर्ड रेट 6% और सीनियर सिटीजन्स के लिए 6.50% है, जबकि 555 दिनों में मैच्योर होने वाली बैंक ऑफ बड़ौदा की पुरानी बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम में आम नागरिकों को 6.25% और सीनियर सिटीजन्स को 6.75% ब्याज मिल रहा है.
02:21 PM IST