साल 2024 खत्म होने वाला है और इसी के साथ कुछ कामों की आखिरी तारीख (Deadline) भी नजदीक आती जा रही है. कुछ बैंकों की तरफ से ऑफर की जा रही स्पेशल एफडी (Special FD) के लिए यह महीना बहुत ही खास है. पंजाब और सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) के साथ-साथ आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने भी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की थीं, जिन पर तगड़ा ब्याज (Interest Rate) दिया जा रहा था. 31 दिसंबर को यह दोनों एफडी स्कीम (FD Scheme) खत्म हो रही हैं. यानी आपके पास इसमें पैसे लगाने के लिए अब बस कुछ दिनों का ही वक्त है. एक बैंक में सुपर सीनियर सिटीजन को एफडी पर 8.10 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.

IDBI Bank special FD deadline

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईडीबीआई बैंक ने 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन और 700 दिन की स्पेशल एफडी शुरू की हैं. इन्हें बैंक की तरफ से उत्सव एफडी का नाम दिया गया है. आम लोगों को इन एफडी पर क्रमशः 7.05%, 7.25%, 7.35% और 7.20% फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. वहीं अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो आपको सभी अवधि पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

Punjab & Sind Bank special FD deadline

पंजाब एंड सिंध बैंक की तरफ से कई स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर की जा रही हैं, जो अलग-अलग अवधि के लिए है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार ये स्कीम्स 31 दिसंबर को खत्म होने वाली हैं. अगर आप इनमें से किसी में पैसे लगाना चाहते हैं तो आपके पास बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. बता दें कि अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो आपको 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा और अगर आपर सुपर सीनियर सिटीजन हैं तो आपको उसके भी ऊपर 0.15 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा.

इन स्पेशल एफडी स्कीम में एक है 222 दिन की एफडी, जिस पर 6.30 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं 333 दिन की एफडी पर बैंक 7.20 फीसदी का ब्याज दे रहा है. अगर आप 444 दिन की स्पेशल एफडी में पैसे लगाते हैं तो आपको 7.30 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं बैंक की तरफ से 555 दिन की स्पेशल एफडी पर 7.45 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इनके अलावा 777 दिन की एफडी पर बैंक 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. और आखिरी 999 दिन की एफडी पर बैंक की तरफ से ग्राहकों को 6.65 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.