अपने बच्चे के सुरक्षित भविष्य की तैयारी करें आज से, ओपन करें Minor Savings Account - जानें सबकुछ
Minor Savings Account ओपन करना बच्चों को फाइनेंस के बारे में एजुकेट करने के बढ़िया तरीकों में से एक है. इसके साथ ही इससे बच्चों की फ्यूचर की जरुरतों को भी पूरा किया जा सकता है.
हर कोई चाहता है कि उनका बच्चा बड़ा होकर फाइंनेंशियली रिस्पॅासिबल बने. इसके साथ ही वो अपनी फाइनेंशियल जरुरतों के लिए भी अवेयर रहे. उसे फ्यूचर में किसी भी तरह से पैसों के लिए परेशान न होना पड़े. इसके लिए बच्चों को कम उम्र से ही प्लान बनाना, बजट बनाना और पैसे की सेविंग करना सिखाना जरुरी है. और इन सभी जरुरतों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है अपने बच्चे का माइनर बैंक अकाउंट (Minor Savings Account) ओपन करना. एक सेविंग अकाउंट होने से उन्हें अपने टारगेट को पाने के लिए बढ़िया ढंग से पैसे की बचत, मैनेजमेंट और पर्सनल फाइनेंस की बारिकियों के बारे में सिखाया जा सकता है. इसके साथ ही कम उम्र से ही बच्चे के अकाउंट में पैसा जमा करने से फ्यूचर में अच्छी सेविंग की जा सकती है. एक Minor Savings Account को ओपन करने से बच्चे को सेविंग की ताकत के बारे में एजुकेट किया जा सकता है.
पैसे की वैल्यू समझना
आज के बच्चे कमाई और सेविंग की इंपॅार्टेंस को नहीं समझते हैं. क्योंकि ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चे की हर इच्छा को पूरा करते हैं. अपने बच्चे को उनकी पॅाकेट मनी या अपनी गिफ्ट मनी को बैंक अकाउंट में जमा करने की आदत डालने और वक्त आने पर उस पैसे को यूज करने पर, उनको पैसों की वैल्यू के बारें में सिखाया जा सकता है.
पर्सनल फाइनेंस का मैनेजमेंट
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
एक सेविंग बैंक अकाउंट आपके बच्चे को ये समझाने में मदद कर सकता है कि अपने फाइनेंस को कैसे मैनेज करें. इससे वे डेली लाइफ में प्लान बनाना, बजट बनाना और पैसे को संभालना सीखेंगे. इससे उन्हें ऑनलाइन बैंकिंग, चेक जमा करना और एटीएम से कैश निकालने के बारे में भी नॅालेज मिलेगी. आप उन्हें फिक्स्ड और रेकरिंग डिपॉजिट जैसे कुछ सेविंग टूल्स का फायदा लेना भी सिखा सकते हैं.
चीजों को एप्रिशिएट करना
सेविंग अकाउंट से डिले ग्रेटिफिकेशन के बारे में भी बच्चों को सीख मिलती है. बच्चों को पैसे बचाने के लिए एन्करिज करके उन्हें अपने पैसों को सही समय पर खर्च करने के बारे में सिखा सकते हैं. जिससे उन्हें इम्पलसिव टेम्पटेशन को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.
गोल बेस्ड सेविंग हेबिट डेवलप करना
लाइफ में हर टारगेट के लिए सेविंग करना फाइनेंशियल रूप से स्थिर और सेफ फ्यूचर का बेस रख सकता है. सेविंग अकाउंट पहला कदम है जो बच्चों को छोटी शुरुआत करने में मदद करता है. इससे वो लाइफ के अलग-अलग टारगेट के लिए सेविंग करना सीख सकते हैं.
कंपाउंडिंग की ताकत को पहचानना
सेविंग अकाउंट में इंटरेस्ट बढ़ने और अमाउंट के बढ़ने के साथ, आपका बच्चा कंपाउंडिंग की ताकत को फील कर सकता है. इससे वो एडल्ट होने पर और ज्यादा डेडिकेटेड तरह से सेविंग करेगा.
कैसे करें अकाउंट ओपन
बहुत सारे बैंक माइनर के लिए सेविंग अकाउंट की फैसेलिटी देते हैं. आपको बच्चे के लिए बैंकिंग आसान बनाने के लिए इंटरेस्ट रेट, एक्सेसिबिलिटी और कई फैसेलिटी के आधार पर अपनी जरुरत के मुताबिक ही बैंक का सिलेक्शन करना चाहिए. अपने बच्चे के लिए माइनर सेविंग अकाउंट खोलना आसान है. प्राइमरी अकाउंट होल्डर के रूप में अपने बच्चे के साथ आप जॅाइंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कम डॅाक्यूमेंट जमा करने होंगे, जैसे कि आपके बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, आपका आईडी जैसे पैन और आधार, और आप दोनों के फोटो और बैंक से रिलेटेड कोई डॅाक्यूमेंट. माइनर सोविंग अकाउंट कुछ दिनों में एक्टिव हो जाता है.
09:40 AM IST