SBI ने सीनियर सिटीजन के लिए शुरू की नई स्कीम, FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज का फायदा
SBI ने सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में SBI Wecare Deposit नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की गई है.
कोरोना वायरस के बीच लॉकडाउन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. अब सीनियर सिटीजन अपने डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज का फायदा उठा सकते हैं. दरअसल, SBI ने सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में SBI Wecare Deposit नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की गई है. इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस को 5 या उससे ऊपर के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) पर अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है.
Wecare Deposit स्कीम
SBI की नई Wecare Deposit स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 30 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा (additional 30 bps) प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलेगा. यह सिर्फ सीनियर सिटीजन के निवेश पर ही मिलेगा. SBI की यह खास स्कीम सिर्फ 30 सितंबर 2020 तक लागू रहेगी. तय अवधि में इस स्कीम में रजिस्टर कराने वाले ग्राहकों को ही फायदा मिलेगा.
सीनियर सिटीजन के लिए टर्म डिपॉजिट पर ब्याज
सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलेगा.
5 साल से ज्यादा के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 0.80% ब्याज मिलेगा, इसमें अतिरिक्त 0.30% भी शामिल है.
हालांकि, मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा.
एफडी पर ब्याज दर घटाई
इससे पहले, SBI ने अपने रिटेल टर्म डिपॉजिट (Fixed deposit) की दरों में भी कटौती की है. सिस्टम और बैंक के पास पर्याप्त लिक्विडिटी होने की वजह से SBI ने 3 साल वाले रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 20 bps प्वाइंट घटा दिया है. रिटेल टर्म डिपॉजिट पर यह दरें 12 मई 2020 से लागू हो जाएंगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
फिलहाल इतना मिलता है ब्याज
SBI 7 दिन से 45 दिन की FD पर 3.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
46 दिन से 179 दिन के लिए यह 4.5 फीसदी
180 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि के लिए 5 फीसदी.
1 साल से 10 साल के बीच मैच्योरे होने वाले डिपॉजिट्स पर 5.7 फीसदी ब्याज.
सभी अवधि वाले FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज देता है.