SBI Home Loan: अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है. देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने होम लोन सस्ता कर दिया है. खबर के मुताबिक, एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 6.70 प्रतिशत कर दिया है. होम लोन की ब्याज दरें 75 लाख रुपये तक के लोन के लिए 6.70% से शुरू होती हैं और 75 लाख से 5 करोड़ रुपये की लिमिट में लोन के लिए 6.75 प्रतिशत हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होम लोन पर डिस्काउंट (Home loan discount)

खबर के मुताबिक, बैंक लोन अमाउंट और सिबिल स्कोर के आधार पर 0.70 प्रतिशत या 70 बेसिस प्वॉइंट तक का डिस्काउंट दे रहा है. अगर लोन लेने वाली एक महिला कस्टमर है तो उसे 5 बेसिस प्वॉइंट का डिस्काउंट मिलता है. इतना ही नहीं, अगर आप योनो एसबीआई ऐप के जरिए होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको इतना ही नहीं, अगर आप योनो एसबीआई ऐप के जरिए होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 5 बेसिस प्वॉइंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलता है. 

प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी (Processing fees will not be paid)

भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से ऑफर किए जा रहे होम लोन के लिए आपको प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी है. बैंक इसपर 100 प्रतिशत डिस्काउंट दे रहा है. खबर के मुताबिक, यह छूट 31 मार्च 2021 तक के लिए है.

इतने तरह के होम लोन ऑफर कर रहा है बैंक

एसबीआई सरकार कर्मचारियों को SBI Privilege Home Loan ऑफर करता है. इसके अलावा, आर्मी और डिफेंस के लिए SBI Shaurya Home Loan, एसबीआई मैक्सगेन होमलोन, एसबीआई स्मार्ट होम लोन, वर्तमान कस्टमर्स के लिए टॉप अप लोन, SBI NRI Home Loan, महिलाओं के लिए SBI HerGhar Home Loan और ज्यादा रकम के लिए SBI FlexiPay Home Loan उपलब्ध कराता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.