सिर्फ 100 रुपये में बेहद आसानी से खरीद सकते हैं फास्टैग, SBI ने की ये व्यवस्था
केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि 1 दिसंबर 2019 से किसी भी हाईवे के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कैश में नहीं लिया जाएगा. इसके लिए सरकार की कहा गया है कि वाहन मालिक जल्द से जल्द अपनी गाड़ियों में फास्टैग (Fastag) लगवा लें. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फास्टैग उपलब्ध कराने के लिए खास इंतजाम किए हैं. आइये जानते हैं आप कैसे ले सकते हैं फास्टैग.
केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि 1 दिसंबर 2019 से किसी भी हाईवे के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कैश में नहीं लिया जाएगा. इसके लिए सरकार की कहा गया है कि वाहन मालिक जल्द से जल्द अपनी गाड़ियों में फास्टैग (Fastag) लगवा लें. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फास्टैग उपलब्ध कराने के लिए खास इंतजाम किए हैं. आइये जानते हैं आप कैसे ले सकते हैं फास्टैग.
ऐसे काम करता है फास्टैग
फास्टैग मुख्य रूप से रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेन्टिफिकेशन (RFID) तकनीक पर काम करता है. इसको लगवाने के बाद आपको इसे रीचार्ज कराना होगा. इसके बाद जब भी आप टोल प्लाजा (Toll Plaza) से गुजरेंगे आपके फास्टैग से अपने आप पैसे कट जाएंगे.
नहीं किया ये काम तो देना होगा दोगुना टैक्स
सरकार ने ऐलान किया है कि आप जल्द से जलद फास्टैग अपनी गाड़ी पर लगवा लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको किसी टोल प्लाजा से गुजरने पर दोगुना टोल देना पड़ेगा. 1 दिसंबर के बाद टोल पर दोगुनी रकम वसूले जाने के निर्देश दिए गए हैं.
SBI से फास्टैग लेने का ये है तरीका
- SBI से फास्टैग उपलब्ध कराने के लिए खास इंतजाम किए हैं. इसके लिए आपको 100 रुपये का शुल्क देना होगा. गाड़ी के हिसाब से अलग से कुछ शुल्क लिया जाएगा.
- SBI से फास्टैग लेने के लिए आपको किसी पास की शाखा में जा कर प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) पर जाना होगा.
- POS पर आपको एक फार्म मिलेगा. इस फार्म के साथ KYC डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी देनी होगी.
- KYC डॉक्यूमेंट्स के तौर पर आप गाड़ी की RC, एक ID प्रुप, एड्रेस प्रुप और फोटो दे सकते हैं. ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको फास्टैग मिल जाएगा.
- फास्टैग को रीचार्ज करने के लिए आपको SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फास्टैग सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
- यहां आपको आपको मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लागइन करना होगा.
- लॉग इन करने के बाद आप अपनी गाड़ी के विकल्प को चुनेंगे.
- आखिर में आप पेमेंट विकल्प में जरिए आपना फास्टैग रिचार्ज कर सकेंगे.