देश के सबसे बड़े बैंक SBI से लोन लेना और सस्ता हो गया है. SBI ने अपने लोन पर एमसीएलआर (MCLR) रेट में 0.10 फीसद कटौती की का ऐलान सोमवार को किया. इस ताजा कटौती के साथ एक साल का मार्जिनकल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) 8% से घटकर 7.90% सालाना रह गया है. बैंक की ओर से ब्याज दर में कमी संबंधी यह घोषणा 10 दिसंबर, 2019 से प्रभावी हो गई है.
 
स्टेट बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत
SBI ने चालू वित्त वर्ष में लगातार आठवीं बार एमसीएलआर में कटौती की है. सबसे बड़े बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि ब्याज दर में कटौती के साथ वह देश में 'सबसे सस्ती दर पर लोन उपलब्ध कराने वाला' बैंक बन गया है. SBI परिसंपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक है.
 
SBI के पास है सबसे बड़ा बाजार
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इस कटौती के बाद देश में सबसे सस्ता लोन उपलब्ध कराने वाला बैंक बन गया है. बैंक की ब्याज दरों में कटौती का उद्देश्य नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का फायदा लोगों तक पहुंचाना है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  के पास Home loans और Auto loans के कुल बाजार की लगभग 25 फीसदी हिस्सेदारी है.
 
 

 
RBI ने इस साल की बड़ी कटौती
गौरतलब है कि RBI ने इस साल अब तक नीतिगत दरों में 135 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. RBI के रेपो रेट की ब्याज दरें महीने की शुरुआत में 5.15% पर थीं.