भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और Japan की कंपनी JCB International Co के साथ मिलकर नया SBI RuPay JCB Platinum Contactless Debit Card मंगलवार 1 दिसम्बर 2020 को लांच किया है. इस कार्ड के जरिए आप देश में और देश के बाहर आसानी से लेनदेन कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RuPay network पर काम करेगा ये कार्ड

ये डेबिट कार्ड RuPay network पर काम करेगा. ये डेबिट कार्ड बेहद बेहद खास तरह के dual-interface feature के साथ आता है. इस कार्ड से ग्राहक कॉन्टेक्ट लेस और कॉन्टेक्ट के साथ दोनों तरह के ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. इस कॉर्ड से देश में और देश के बाहर किसी और देश में बेहद आसानी से पेमेंट किए जा सकेंगे.

जापान की ये कंपनी देगी सुविधा japanese company will provide service

जापान की JCB International Co एक ग्लोबल पेमेंट ब्रांड है. इस कंपनी की सेवाओं के जरिए SBI के इस रुपे कार्ड से देश के बाहर भी लेनदेन काफी आसान हो जाएगा.  SBI के इस रुपे कार्ड से ग्राहक दुनिया भर में मौजूद JCB के नेटवर्क के सभी ATMs (Automatic Teller Machines) और PoS (Point of Sale) टर्मिनल पर पर ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. साथ ही JCB की पाटर्नर e-commerce  कंपनियों से इस कार्ड के जरिए खरीदारी भी की जा सकेगी.

बस और मेट्रो में भी काम आएगा ये कार्ड This card will also work in bus and metro

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एसबीआई का RuPay कार्ड ऑफलाइन wallet के जरिए ट्रांजेक्शन को भी सपोर्ट करेगा. इसके लिए कार्ड में एक खास पेमेंट मोड दिया गया है. इस ऑफलाइन वॉलेट की सुविधा के जरिए देश में बस, मेट्रो और रीटेल मर्चेंट को पेमेंट की जा सकेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

देश और विदेश में मिलेंगी कई सुविधाएं Many facilities will be available

इस कार्ड की लॉंचिंग के मौके पर NPCI के COO प्रवीना राय ने कहा कि रुपे कार्ड के जरिए अब international markets में भी लेनदेन किया जा सकेगा. ये एक बड़ी सफलता है. हमें उम्मीद है कि SBI और JCB के साथ आने से कार्डधारकों को देश में और देश के बाहर कई तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी.

इन लाउंजों में रुक सकेंगे Stay in JCB PLAZA Lounge

'SBI RuPay JCB Platinum Contactless Debit कार्डधारक Bangkok (Thailand), Orchard Road (Singapore) और Paris (France) में JCB PLAZA Lounge में भी जा सकेंगे. ये बेहद खास लाउंज हैं जो यात्रियों के सफर के अनुभव को और बेहतर बना देंगे.