आप ज्यादार खरीददारी अपने SBI क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो भारतीय स्टेट बैंक ने अपके लिए बैंकिंग को और आसान बना दिया है. बैंक अब आपको YONO mobile App के जरिए ही SBI Credit Card के सभी पेमेंट करने की सुविधा देता है. SBI अपने ग्राहकों को SBI Credit Card को YONO ऐप से कनेक्ट करने की सुविधा दे रहा है. क्रेडिट कार्ड को ऐप से कनेक्ट कर आप ऐप के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. आइये जानते हैं इस सुविधा के बारे में.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह से अपने SBI Credit Card को अपने YONO mobile App से करें कनेक्ट

  • SBI Credit Card को अपने YONO mobile App से करें कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नम्बर को SBI Card के साथ रजिस्टर कराना होगा.
  • इसके बाद आपको YONO mobile App में Credit Card section पर जाना होगा. यहां पर आपको ‘Link SBI Credit Card’ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको username और password डालकर यहां पर sbicard पर लॉगइन करना होगा.
  • यहां Send OTP विकल्प पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड फोन पर OTP आएगा.
  • ओटीपी डालते ही आपका क्रेडिट कार्ड और YONO mobile App लिंक हो जाएगा.

SBI Credit Card के payment इस तरह से YONO ऐप से करें

  • एक बार SBI Credit Card को YONO ऐप से कनेक्ट करने बाद आप SBI Card के बिल और अन्य ट्रांजेक्शन YONO ऐप के जरिए कर सकते हैं. इस तरह करें पेमेंट.  
  • YONO ऐप में Credit Card section पर जाएं. यहां पर आपको उस कार्ड पर क्लिक करना होगा जिसके जरिए पेमेंट करना चाहते हैं.
  • यहां आप 'My Relationships' page पर आ जाएंगे यहां पर आपको 'Pay now' विकल्प पर क्लिक करना होगा.  
  • यहां आपको SBI account चुनना होगा जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं.
  • आपको वो अमाउंट भरना होगा जो आपको पेमेंट करना है. अमाउंट भरने के बाद आपको 'Pay now' पर क्लिक करना होगा. इसके आप आपका पूरा पेमेंट अपने आप चला जाएगा.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को YONO ऐप से कनेक्ट करने पर मिलेंगी कई सुविधाएं

  • आप यहां पर कार्ड की Summary देख सकते हैं
  • आप अपने कार्ड का पिन नम्बर मैनेज कर सकते हैं
  • अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं
  • ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं
  • प्वाइंट्स को रिडीम कर सकते हैं
  • बिल पे कर सकते हैं
  • इंटरनेशनल यूसेज को मैनेज किया जा सकता है