SBI Card Auto Bill Pay : लॉकडाउन (Lockdownload) में तमाम तरह के यूटिलिटी बिल (Utility bill) का पेमेंट करने में सुविधा चाहते हैं तो आपके लिए एसबीआई कार्ड (SBI Card) एक विशेष सुविधा दे रही है. इसमें आपको बिल पेमेंट पर कंपनी की तरफ से पांच प्रतिशत तक कैशबैक भी मिलेगा. इसके लिए ग्राहकों को एसबीआई कार्ड ऐप (SBI Card Mobile App) पर रजिस्टर करना होगा. इस प्लेटफॉर्म पर बिल पेमेंट का एक फायदा यह होगा कि आप समय पर बिल पेमेंट कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह के बिल का होगा पेमेंट

एसबीआई कार्ड से आप बिजली, मोबाइल फोन यानी टेलीकॉम बिल, इंश्योरेंस प्रीमियम, गैस और दूसरे तरह के बिल का पेमेंट कर सकते हैं. कंपनी की तरफ से पहले तीन बिल पेमेंट पर 5 प्रतिशत कैशबैक (Cashback) भी मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, प्रति बिल पेमेंट पर अधिकतम डिस्काउंट 100 रुपये मिलेगा. आपको इसमें यूटिलिटी बिल पेमेंट लिमिट क्रॉस होने पर अलर्ट भी किया जाएगा.  

(जी बिजनेस)

ऑटो बिल पे के लिए करना होता है रजिस्टर

अगर किसी ग्राहक को एसबीआई कार्ड की इस सुविधा का फायदा लेना हो तो इसके लिए खुद को रजिस्टर करना होता है. रजिस्ट्रेशन एसबीआई कार्ड ऐप पर किया जा सकता है. यूजर आईडी औऱ पासवर्ड से लॉग इन करने के बाद ऐप में एड बिलर (Add Biller) ऑप्शन में एक-एक कर सर्विस कंपनियों को ऐप में ऐड करें.

इसमें अलग-अलग कंपनियों के लिए डेडलाइन भी जाहिर तौर पर अलग-अलग होंगे. इसके बाद आपका बिल पेमेंट तय तारीख पर हर महीने ऑटो पे होता जाएगा. इसकी जानकारी आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अलर्ट के रूप में मिलता रहेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google play store) या ऐप स्टोर (App Store) से डाउनलोड किया जा सकता है. एक बात का ध्यान रहे कि एसबीआई कार्ड ऐप के पिन या पासवर्ड को किसी के साथ कभी भी शेयर न करें. इससे कोई और इस अकाउंट का दुरुपयोग नहीं कर सकेगा.