SBI ATM कार्ड पर मुफ्त में मिलता है 20 लाख तक का इंश्योरेंस, कैटेगरी के हिसाब से तय होती है राशि, जानें आपके कार्ड का स्टेटस
देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI एटीएम कार्ड पर 20 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल बीमा कवर देता है. लेकिन बीमा की राशि कार्ड की अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से तय की जाती है.
ATM कार्ड ने लोगों की लाइफ को काफी सहूलियत दी है. अगर आपके पास में एटीएम है तो आपको बार-बार कैश निकालने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती. कभी भी और कहीं भी आसानी से कैश निकाला जा सकता है. लेकिन आपका एटीएम सिर्फ कैश निकालने का ही काम नहीं करता. इस पर कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं. एटीएम देते समय बैंक इन सुविधाओं के बारे में नहीं बताता, इसलिए लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती.
इन्हीं में से एक है एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की सुविधा, जो मुश्किल वक्त में परिवार के लिए मददगार साबित हो सकती है. एटीएम कार्ड चाहे प्राइवेट बैंक का हो या सरकारी, हर कार्ड के साथ कॉम्प्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI एटीएम कार्ड पर 20 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल बीमा कवर देता है. हालांकि बीमा की राशि कार्ड की अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से तय की जाती है. अगर आप भी SBI का एटीएम यूज करते हैं तो यहां जान लीजिए कि आपको किस कार्ड पर कितने का एक्सीडेंटल कवर दिया जाता है.
दो तरह के बीमा कवर
एसबीआई बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक एटीएम पर दो तरह बीमा कवर उपलब्ध होते हैं. ये कॉम्प्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर हैं. पहला पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर और दूसरा पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ). जानिए इनके बारे में-
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर : ये बीमा कवर डेबिट कार्ड होल्डर को हवाई यात्रा के अतिरिक्त आकस्मिक मृत्यु के लिए बीमा प्रदान करता है. यदि दुर्घटना की तिथि से पिछले 90 दिनों के दौरान एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है, तो इस बीमा कवर के लिए क्लेम किया जा सकता है.
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): ये बीमा डेबिट कार्डधारक को केवल एयर एक्सीडेंटल डेथ के लिए कवर करता है. दुर्घटना की तारीख से 90 दिनों पहले तक यदि इस कार्ड के जरिए वित्तीय लेनदेन किया गया है, साथ ही जिस हवाई यात्रा में दुर्घटना घटी, उस यात्रा का टिकट डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदा गया है, तो इंश्योरेंस के लिए क्लेम किया जा सकता है.
किस कार्ड पर कितने का बीमा?
एसबीआई वीज़ा सिग्नेचर/मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 10,00,000 तक का बीमा
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 20,00,000 तक का बीमा
एसबीआई प्रीमियम (बिजनेस डेबिट) (मास्टरकार्ड/वीजा)
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 5,00,000 तक का बीमा
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 10,00,000 तक का बीमा
एसबीआई प्लेटिनम (मास्टरकार्ड/वीज़ा)
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 5,00,000 तक का बीमा
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 10,00,000 तक का बीमा
एसबीआई गोल्ड (मास्टरकार्ड/वीज़ा)
पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर : 2,00,000 तक का बीमा
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 4,00,000 तक का बीमा
एसबीआई प्राइड (बिजनेस डेबिट) (मास्टरकार्ड/वीज़ा)
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 2,00,000 तक का बीमा
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ): 4,00,000 तक का बीमा
कैसे करें क्लेम
अगर किसी एटीएम कार्ड होल्डर की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो कार्ड होल्डर के नॉमिनी को बैंक की उस ब्रांच में जाना होता है, जहां अकाउंट खोला गया था. वहां जाकर मुआवजे को लेकर एक एप्लीकेशन देनी होगी. बैंक में जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं. कुछ दिनों बाद नॉमिनी को बीमा का क्लेम मिल जाता है लेकिन ध्यान रहे कि बैंकों के एटीएम कार्ड का उपयोग करने के 45 दिनों के भीतर मौत या दुर्घटना होने पर बीमा पॉलिसी के तहत संबंधित व्यक्ति के आश्रित मुआवजा के लिए क्लेम कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:56 PM IST